जंगलों में धधकती आग पहुंची रिहायशी इलाके तक पुलिस के जवानों ने स्वयं की ना परवाह करते हुए भीषण अग्निकांड से बचाई 10 लोगों की जान,पहुंचाया 6 मवेशियों को सुरक्षित स्थान।।

ख़बर शेयर करें -

जंगलों में धधकती आग पहुंची रिहायशी इलाके तक पुलिस के जवानों ने स्वयं की ना परवाह करते हुए भीषण अग्निकांड से बचाई 10 लोगों की जान,पहुंचाया 6 मवेशियों को सुरक्षित स्थान।।

भवाली की चौकी खैरना पुलिस द्वारा स्वयं की ना परवाह करते हुए भीषण अग्निकांड से बचाई 10 लोगों की जान, पहुंचाया 6 मवेशियों को सुरक्षित स्थान

यह भी पढ़ें 👉  राजनीति की साजिश: विपक्षी को फंसाने के लिए पूर्व जिपं सदस्य ने रच दी खुद की हत्या की कहानी

बुधवार को कोतवाली भवाली की चौकी खैरना में सूचना मिली कि चौकी खैरना के आसपास जंगलों में धधकती आग रिहायशी इलाके तक पहुंच चुकी है।

इस सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए नवनियुक्त चौकी प्रभारी खैरना SI दिलीप कुमार ने अपनी पुलिस टीम के साथ मिलकर स्वयं की परवाह न करते हुए जान पर

यह भी पढ़ें 👉  करवाचौथ की खरीददारी के दौरान चोरी करने वाली बुवा भतीजी महिला चोर गैंग को पुलिस ने चोरी के सामान के साथ किया गिरफ्तार

खेलकर संतोष कुमार व मोहन राम के मकान व इंटर कॉलेज खैरना को भीषण अग्निकांड से जलने से बचाया गया स्थानीय लोगों की सहायता से पुलिस की इस त्वरित कार्यवाही में 10-12 लोग व 06 मवेशियों को भी

यह भी पढ़ें 👉  मासूम का अपहरण, छेड़छाड़ का जाल; बच्चे का सौदा हुआ बेनकाब, पुलिस ने पकड़ा गिरोह!

दुर्घटनास्थल से सुरक्षित जगह पहुंचाकर जलने से बचाया गया। स्थानीय पुलिस के इस सराहनीय कार्य की लोगों द्वारा खूब प्रशंसा की गई।

पुलिस टीम मे SI दिलीप कुमार,कां0 शंकर नेगी,कां0 प्रयाग जोशी,कां0 हर्षवर्धन,कां0 राजेंद्र गोस्वामी मौजूद रहे।

Ad_RCHMCT