मुख्य विकास अधिकारी ने अमृत सरोवर योजनान्तर्गत निर्मित हो रहे तालाब एवं जल जीवन मिशन योजनान्तर्गत निर्माणाधीन पेयजल योजना का किया स्थलीय निरीक्षण किया,दिये निर्देश।।

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर 16 जून2022- मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई द्वारा आज दिनांक 16. 06.2022 की प्रातः 08:00 बजे विकास खण्ड रूद्रपुर की ग्राम पंचायत दरऊ का व्यापक भ्रमण उक्त पंचायत में अमृत सरोवर योजनान्तर्गत निर्मित हो रहे तालाब एवं जल जीवन मिशन योजनान्तर्गत निर्माणाधीन पेयजल योजना का स्थलीय निरीक्षण किया गया।

स्थलीय निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी द्वारा खण्ड विकास अधिकारी रूद्रपुर को निर्देश दिये कि अमृत सरोवर योजनान्तर्गत विकास खण्ड रूद्रपुर को प्राप्त निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष श्त-प्रतिशत तालाब निर्धारित समयान्तर्गत निर्मित कराना सुनिश्चित करें तथा निर्मित हो रहे तालाबों की गुणवत्ता में विशेष ध्यान दिया जाय।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड को राष्ट्रीय मत्स्य विकास बोर्ड से मिला सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार

तालाबों का निर्माण कार्य यथाशीघ्र प्रारम्भ कराते हुए वर्षा ऋतु प्रारम्भ होने से पूर्व पूर्ण करायें तांकि निर्मित तालाबों में जल संरक्षण एवं जल संवर्द्धन हो सके । यह भी निर्देश दिये गये कि पूर्ण रूप से निर्मित तालाब स्थानीय महिला स्वयं सहायता समूहों को नियमानुसार हस्तान्तरित कर विभिन्न समूहों की आजीविका सम्बर्द्धन का कार्य कराया जाय तथा समूहों की महिलाओं को समय-समय पर सम्बन्धित विभागों के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान कराया जाय।

यह भी पढ़ें 👉  रामगढ़ में जल्द ही बनेगा विश्व भारती विश्वविद्यालय का गीतांजलि परिसर -  अजय भट्ट

निरीक्षण के दौरान ही अधिशासी अभियन्ता, पेयजल निगम, ऊधमसिंह नगर को निर्देश दिये गये कि ग्राम पंचायत दरऊ में जल जीवन मिशन योजनान्तर्गत निर्माणाधीन पेयजल योजना का कार्य पूर्ण पारदर्शिता के साथ उच्च गुणवत्तायुक्त नियमानुसार पूर्ण कराना सुनिश्चित करें तांकि स्थानीय ग्रामीणों को उक्त योजना का लाभ प्राप्त हो सके।

यह भी निर्देश दिये गये कि उक्त स्थल पर निर्माणाधीन पेयजल योजना के कंक्रीट क्यूब टैस्ट, अन्य सामग्रियों का टैस्ट भी कराना सुनिश्चित करें । मेरे द्वारा निकट भविष्य में जनपद क्षेत्रान्तर्गत निर्माणाधीन किसी भी पेयजल योजना का आकस्मिक निरीक्षण किया जायेगा, निरीक्षण के दौरान किसी भी प्रकार की अनियमितता नहीं पायी जानी चाहिए अन्यथा सम्बन्धित के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही प्रारम्भ कर दी जायेगी ।

यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव: वोट डालने उमड़ रहे मतदाता, देखें मतदान प्रतिशत

निरीक्षण के दौरान जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी नफील जमील, खण्ड विकास अधिकारी, रूद्रपुर डीडी गोस्वामी, क्षेत्रीय कर्मचारी एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali