ईएटीसी एसेल के वार्षिक समारोह में बिखेरे भारतीय संस्कृति के रंग

ख़बर शेयर करें -

ईएटीसी एसेल के वार्षिक समारोह में बिखेरे भारतीय संस्कृति के रंग

भारतीय परिधानों का रैंप वॉक व सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बांधा समां

पूर्व विद्यार्थियों को भी किया गया सम्मानित

रामनगर

सूचना प्रौद्योगिकी प्रशिक्षण संस्थान ईएसटीसी-एसेल के वार्षिक समारोह उत्सव 2024 में छात्र छात्राओं की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। रंगारंग कार्यक्रमों में समूचे भारत की संस्कृति को पेश किया गया था।
समारोह में अपने पूर्व छात्रों को भी सम्मानित किया गया।
समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि ईएसटीवी कानिया के निदेशक दिनेश चंद्रा, स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट के प्रधानाचार्य डॉ संजय सिंह तथा वीके पंत ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। उन्होंने विद्यार्थियों को भविष्य की चुनौतियों से मुकाबला करने को तकनीकी शिक्षा ग्रहण करने पर जोर दिया और संस्थान की तकनीकी पेशेवर युवा देने के लिए प्रशंसा की।
समारोह में राजस्थानी, कुमाऊनी, गढ़वाली, पंजाबी, गुजराती, नेपाली लोक नृत्यों पर आधारित सामूहिक नृत्यों के अलावा कथक, भरतनाट्यम जैसे शास्त्रीय नृत्यों की प्रस्तुति देकर कलाकारों ने खूब तालियां बटोरी। वहीं भारत के विभिन्न अंचलों के परिधानों पर आधारित फैशन शो में छात्रों ने भारत की सांस्कृतिक अनेकता को दर्शाया।
इस दौरान पूर्व छात्र देशबंधु उनियाल, प्रकाश पाठक, नवीन पपने, सुश्री इमराना को सम्मानित भी किया गया।
इस दौरान वीके पंत, मितेश्वर आनंद, निदेशक सुनील किशतवाल, गणेश रावत, मिनाक्षी ध्यानी,यशपाल रावत, विनोद पपने, प्रियांशु देवल, नीरज कुमार, मनीष, जफरीन, प्रियंका रावत, मानव जोशी, कामाक्षी, काव्यांजलि, रेणु, रिद्धिमा सहित अनेक गणमान्य लोग और छात्र उपस्थित रहे।