महंगाई का नवरात्र में भी दिखने लगा असर, समान हुआ महंगा, जनता की जेब भारी

ख़बर शेयर करें -

आज से नवरात्र शुरू हो गए है और महंगाई का असर नवरात्र की थाल पर भी पड़ता नजर आ रहा है। आलू से लेकर सभी सब्जियां महंगी हो चुकी है। इसके अलावा फलों के दामो में भी तेजी के साथ वृद्धि हुई है।

अब 9 दिन यही हाल रहने वाला है। उधर, फलों के दाम तो घटने के आसार नजर नही आ रहे है। अब नवरात्र के साथ-साथ रमजान भी शुरू हो रहे है। जिसका असर फलों के दामो पर पड़ा है। फलों के दाम भी आसमान छू रहे है।

यह भी पढ़ें 👉  युवक के घर में जा धमका यूट्यूबर, मारपीट और हंगामा

महंगाई का असर कही पड़े न पड़े पर घर की रसोई पर जरूर दिखाई पड़ता है। अब नवरात्र शुरू हो चुके है तो नवरात्र में व्रत के दौरान खाया जाने वाला कट्टू और अन्य फल व सब्जी के दाम भी आसमान छू चुके है। सभी चीजों के दाम बढ़ते जा रहे है। उधर फलों के दामो में भी पहले के मुकाबले तेजी देखी गई है।

यहाँ आज पहला नवरात्र शुरू हो गया है और अब 9 दिन तक सब्जियां और फलों के दाम कम नही होने वाले। फलों की बात की जाए तो फलों के दाम में तेजी रमजान व नवरात्र दोनो के चलते ही आई है। रमजान में फलों का अधिक सेवन किया जाता है और जो फल पहले 80 रुपये किलो था वह अब 140 रुपये किलो तक पहुच चुका है। दाम एक फल पर नही सभी फलों पर एक साथ बढ़े है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-उत्तराखण्ड विशेष अधीनस्थ शिक्षा (प्रवक्ता संवर्ग 'समूह-ग) सेवा (सामान्य शाखा एवं महिला शाखा) परीक्षा-2024 को लेकर अपडेट, पढ़े

यही नही पूजा की सामग्री पर एक साथ तेजी देखी गई है। नारियल की बात की जाए तो पहले जो नारियल 40 रुपये का था वह नारियल अब 50 रुपये का मिला। इसके अलावा अन्य इस्तेमाल होने वाला समान भी काफी हद तक महंगा हो गया है। अगर घर की रसोई में इस्तेमाल होने वाले सामान की बात की जाए तो ज्यादातर सभी सामान पर रेट बढ़े है। जिससे यह कहना ठीक होगा कि इस बार नवरात्र की थाली काफी महंगी पड़ने वाली है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में करवट लेगा मौसम, जताई जा रही ये संभावना

खाद्य पदार्थ दाम पहले (किलो) दाम अब (किलो)

कट्टू का आटा 100 120

आलू 20 25

खीरा 30 40

संतरा 60 80

सेब 80 120

तरबूज 25 30

खरबूज 60 80

केला 40 60

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali