हत्या के मामले में अभियुक्तगणों को शरण व हथियार उपलब्ध कराने वाले अभियुक्त की कबाड़ की दुकान हुई सील।।

ख़बर शेयर करें -

हत्या के मामले में अभियुक्तगणों को शरण व हथियार उपलब्ध कराने वाले अभियुक्त की कबाड़ की दुकान हुई सील, उधम सिंह नगर पुलिस की अपराधियों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही

थाना बाजपुर पर पंजीकृत मु० एफआईआर संख्या – 254 / 22 धारा 302 / 34 भादवि बनाम जतिन आदि में विवेचना व०उ०नि० द्वारा सम्पादित की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: भाजपा विधायक और पत्नी के खातों में मनरेगा मजदूरी, सियासत गरमाई

उक्त मुकदमे में अब तक कुल 07 अभि०गणो को गिरफतार कर जेल भेजा जा चुका है। मुकदमा उपरोक्त में जामिल पुत्र मेहन्दी हसन नि० मुण्डिया कलां भी प्रकाश में आया है। जामिल द्वारा अन्य अभि०गणो का सहयोग करते हुये घटना में प्रयुक्त डण्डो का इंतजाम कर अभियुक्तगणों को दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  वरिष्ठ पत्रकार की मौत मामले में नया मोड़, पुलिस हर पहलू की कर रही जांच

जामिल उपरोक्त की तलाश जारी है। जामिल की मुण्डिया तिराहा बाजपुर के पास हुसैन ट्रैक्टर्स के नाम से कबाड़ की दुकान है।

जानकारी में आया कि जामिल उपरोक्त द्वारा कबाड़ी की दुकान भी गलत तरीके से बनायी हुयी हैं। इस पर नगर पालिका बाजपुर के माध्यम से मुण्डिया कलां तिराहा स्थित हुसैन ट्रैक्टर्स के नाम से कबाड़ की दुकान को सील कराया गया हैं।

यह भी पढ़ें 👉  कोटाबाग में फायरिंग से दहशत, अज्ञात युवक ने मचाया हड़कंप

प्रशासन द्वारा भूमि के संबंध में जांच की जा रही है यदि भूमि अतिक्रमण की जद में आती है तो शीघ्र अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही भी अमल में लाई जाएगी।

Ad_RCHMCT