बंदे को सरेआम अवैध असलाह लेकर फेमस होने का शौक था, पुलिस ने पहुंचाया जेल

ख़बर शेयर करें -

रामनगर। एसएसपी पंकज भट्ट द्वारा जनपद के अधिनस्थ पुलिस अधिकारी गणों को जनपद नैनीताल स्तर पर कानून/शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु अराजक तत्वों पर सख्त से सख्त कार्रवाई किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है। और इसी क्रम में एसपी सिटी हल्द्वानी श्री हरबंस सिंह के दिशा-निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी रामनगर के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर श्री अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व में रामनगर पुलिस बल द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत अराजक तत्वों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  संस्कृति और गौरव का संगम: उत्तराखंड 25 साल पूरे, पीएम मोदी करेंगे शिरकत

आपको बताते चलें कि    आज दिनांक 09 जुलाई 2023 को उप निरीक्षक राजेश जोशी, चौकी प्रभारी पीरुमदारा रामनगर को गोपनीय सूचना प्राप्त हुई कि पीरुमदारा चौकी क्षेत्र अंतर्गत एक  व्यक्ति अवैध असलाह रखकर सरेआम घूमता रहता है जिससे आस-पास के लोगों में भय का माहौल व्याप्त है।  सूचना पाकर चौकी प्रभारी पीरुमदारा के नेतृत्व में पुलिस बल द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाकर अवैध असलाह रखकर घूमने वाले व्यक्ति देशराज पुत्र – तेज सिंह, निवासी पीपलसाना (हल्दूआ) थाना रामनगर जिला नैनीताल उम्र- 32 वर्ष को 01 तमन्चा 315 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस गिरफ्तार किया गया। 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में दर्दनाक हादसा: बस ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर, युवक की मौत

पुलिस की पूछताछ में उक्त व्यक्ति द्वारा बताया गया कि वह है अवैध असलाह को लोगों को डराने एवं शौक के लिए रखता है जिससे आसपास के लोग उससे भय में रहे। लिहाजा उक्त व्यक्ति के पास अवैध असलाह रखने के कोई भी वैध दस्तावेज नहीं पाए गए इस आधार पर उसे उसके जुर्म धारा से अवगत कराते हुए गिरफ्तार कर कोतवाली रामनगर में अभियुक्त के विरुद्ध FIR NO -297/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत भेजा गया है।

Ad_RCHMCT