मुख्यमंत्री से प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल के सदस्यों ने की भेंट।।

ख़बर शेयर करें -

मुख्यमंत्री से प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल के सदस्यों ने की भेंट।

अपनी विभिन्न समस्याओं से मुख्यमंत्री को किया अवगत।

प्रदेश में बाहर से लाये गये कृषि उत्पाद पर मण्डी शुल्क की दरों में कम करने का किया अनुरोध।

उद्योग व व्यापार से जुड़े लोगों की समस्याओं के समाधान का मुख्यमंत्री ने दिया आश्वासन।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से मंगलवार को सायं मुख्यमंत्री आवास में सांसद श्री नरेश बंसल के नेतृत्व में प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल समिति के पदाधिकारियों ने भेंट की। समिति के प्रदेश अध्यक्ष श्री एन. पी. दीवान ने मुख्यमंत्री को व्यापारियों की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराते हुए अनुरोध किया कि प्रदेश में बाहर से लाये गये कृषि उत्पाद पर मण्डी शुल्क की दरों में कम किया जाए। मुख्यमंत्री ने समिति के सदस्यों को आश्वस्त किया कि मण्डी शुल्क की दरों में संशोधन के साथ ही व्यापारियों की विभिन्न समस्याओं का त्वरित समाधान किया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  सरोवर नगरी के इन स्थलों में खुद को असुरक्षित महसूस करती हैं छात्राएं

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, विधायक श्री देशराज कर्णवाल, पूर्व विधायक श्री सुरेश चंद जैन, व्यापार मण्डल समिति के प्रदेश महामंत्री श्री विनय गोयल, प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री पुनीत मित्तल, प्रदेश संयोजक श्री आर.पी. गोयल, श्री विपिन नागलिया, श्री आनंद स्वरूप गुप्ता, श्री विवेक अग्रवाल, श्री सिद्धार्थ अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

    
Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali