भीमताल झील में बोटिंग करते समय नहाने, करतब, स्टंटबाजी करने वाले युवक को पुलिस ने सिखाया अनुशासन का पाठ, Video

ख़बर शेयर करें -

Corbetthalchal.in-आज रविवार को थाना भीमताल क्षेत्रान्तर्गत स्थित भीमताल झील में बोटिंग करते समय एक युवक द्वारा झील में कूदकर नहाने तथा स्टंटबाजी की जा रही थी। तत्समय भीमताल पुलिस को सूचना मिलने पर विमल कुमार मिश्रा थानाध्यक्ष भीमताल के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा व्यक्ति के जोखिम को ध्यान में रखते हुए तथा उसे अनुशासन का पाठ सीखने हेतु उपरोक्त युवक को झील से बाहर निकलवाकर पुलिस एक्ट के अंतर्गत चालानी कार्यवाही की गयी तथा भविष्य में ऐसे जानलेवा खतरनाक स्टंट न करने की हिदायत दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand weather-तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान, फिर बदलेगा मौसम, कुमाऊं मंडल समेत इन जिलों में बारिश के आसार

युवक के नाम-प्रिंस आलम पुत्र नौशाद आलम निवासी समस्तीपुर बिहार।

पुलिस टीम-S. I गगनदीप सिंह(थाना भीमताल), कानि० मनोज पंत (थाना भीमताल )

Ad_RCHMCT