रिश्तेदार बने ठग ने बातों-बातों में ली जानकारी और बैंक खाते से उड़ा डाली रकम

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। साइबर ठगों ने दो युवकों के बैंक खाते से लाखों की रकम उड़ा ली। इस मामले में पुलिस को तहरीर सौंपी गई है।

पुलिस को सौंपी तहरीर में मृदुल विहार, पीलीकोठी निवासी जयप्रकाश पुत्र रामाधार ने कहा है कि बीती 18 जुलाई को उसके एक फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को उसका रिश्तेदार बताया और उसकी परिवार संबंधी बहुत सी जानकारियां दी। इसके बाद उसने अपने पुत्र की दुर्घटना होना बताकर कुछ पैसों की मांग की। इस पर उसने दो हजार रूपये उसे ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड राज्य से आज की बड़ी खबर-मिशन सिलक्यारा हुआ सफल,17वें दिन सुरंग से सकुशल बाहर आए सभी 41 श्रमिक,देखिये वीडियो

पीड़ित का कहना है कि बातों-बातों में फोन करने वाले सख्श ने उसके दोस्त सर्वेस के बैंक खाते की जानकारी जुटा ली और अलग-अलग किश्तों में 1.60 लाख की रकम उड़ा ली। इसका पता चलने पर जब फोन करने वाले सख्श से संपर्क साधा गया तो उने जान से मारने की धमकी दी और मोबाइल बंद कर लिया। पीड़ित ने पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।