दिनेश चंद्र पाठक ‘बशर’ का नाम ‘निर्मला स्मृति हिन्दी साहित्य रत्न सम्मान’ हेतु चयनित।

ख़बर शेयर करें -

चन्द्रशेखर जोशी

निर्मला स्मृति साहित्यिक समिति, हरियाणा द्वारा लेखक तथा कवि दिनेश चंद्र पाठक ‘बशर’ का नाम ‘निर्मला स्मृति हिन्दी साहित्य रत्न सम्मान’ हेतु चयनित किया गया है। दिनेश चंद्र पाठक राजकीय इंटर कॉलेज लैंसडाउन, जयहरीखाल, पौड़ी गढ़वाल में संगीत अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं तथा छात्र जीवन से ही संगीत तथा साहित्य सृजन से सक्रिय रूप से जुड़े रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-(रामनगर) कार्बेट टाइगर रिजर्व से हुआ था सागौन वृक्षों का अवैध पातन, वन तस्कर ट्रक के साथ गिरफ्तार

राजकीय सेवा में जाने से पूर्व वे नैनीताल जनपद के रामनगर स्थित स्वर साधना संगीत विद्यालय से भी लंबे समय तक संगीत अध्यापक के तौर पर जुड़े रहे हैं। अब तक इनकी तीन पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं, इसके अतिरिक्त विभिन्न पत्र पत्रिकाओं द्वारा इनके लेखों तथा कविताओं का प्रकाशन किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर-पूर्व सभासद द्वारा लगाया गया निःशुल्क नेत्र जाँच स्वास्थ्य शिविर

आकाशवाणी तथा दूरदर्शन से भी दिनेश चंद्र पाठक की रचनाओं का प्रसारण होता रहा है। इसके वे समय समय पर विद्यालयी छात्र छात्राओं के बीच भी साहित्यिक कार्यक्रमों का आयोजन करवाते रहे हैं। यूट्यूब तथा अन्य सोशल मीडिया के प्लेटफार्म से भी दिनेश चंद्र पाठक निरंतर साहित्य तथा संगीत के प्रचार प्रसार में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।