BREAKING-@ खाई में गिरा युवक,SDRF ने किया सफल रेस्क्यू,देखिये वीडियो।।

ख़बर शेयर करें -

ACCIDENT

रविवार को चौकी कुमालडा क्षेत्र अंतर्गत आनंद चौक से 2 किलोमीटर आगे एक बाइक सवार के खाई में गिरने की सूचना प्राप्त होने पर SDRF पोस्ट सहस्त्रधारा से रेस्क्यू टीम HC रवि चौहान के हमराह तुरन्त घटनास्थल पर पहुंची।

यह भी पढ़ें 👉  दुखद-उत्तराखंड मे दर्दनाक हादसा, यूटिलिटी यमुना नदी में दुर्घटनाग्रस्त, तीन की घटनास्थल पर मौत

SDRF रेस्क्यू द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटनास्थल से उक्त युवक को लगभग 60 मीटर गहरी खाई रेस्क्यू कर 108 के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया गया।

घायल युवक का नाम नितिन नेगी उम्र 24 साल पुत्र सोहन सिंह नेगी निवासी जड़धार गांव टिहरी गढ़वाल हाल निवास रानी मंडी कपूरथला।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में अवैध मदरसों पर कार्रवाई तेज, हल्द्वानी में कई मदरसे सील

जो अपनी बाइक (वाहन संख्या PB09AH 2604) के दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिरने से गम्भीर रूप से घायल हो गया। SDRF रेस्क्यू टीम के त्वरित रेस्क्यू से उक्त युवक की समय रहते जान बचाई गयी।

यह भी पढ़ें 👉  मौसम विभाग का अलर्ट: पांच जिलों में  बारिश, बिजली चमकने का खतरा

SDRF रेस्क्यू टीम में निम्न शामिल रहे –

Hc रवि चौहान
Con.सुशील कुमार
Con. मुकेश रावत
Fm प्रवीण चौहान
Fmयोगेश रावत
पैरामेडिक संजय चौहान
उपनल चालक चंदन सिंह