यहां अज्ञात महिला का नदी में शव मिलने से इलाके में मची सनसनी

ख़बर शेयर करें -

चमोली ।यहाँ के विकासखंड नारायणबगड़ में महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है वहीं महिला की शिनाख्त के प्रयास भी किए जा रहे हैं।

प्राप्त समाचार के मुताबिक नारायणबगड़ ब्लाक के पंती में पिंडर नदी में पत्थरों के बीच एक महिला का शव मिला। बताया जा रहा है शव अर्धनग्न स्थिति में था पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव बाहर निकाला। महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है। बुधवार को कुछ लोगों ने थाना थराली को सूचना दी कि एक अज्ञात शव पिंडर नदी में दिखाई दे रहा है। जिस पर थाना और चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। थाना थराली के एसएसआइ कुलदीप सिंह ने कहा कि प्रथम दृष्टया शव नेपाली मूल की युवती की लग रही है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर- सीएम धामी का औचक निरीक्षण: थानेदार अनुपस्थित मिलने पर तत्काल लाइन हाजिर, पुलिस महकमे में हड़कंप


शव का पंचनामा भर कर 72 घंटे के लिए शिनाख्त के लिए मोर्चरी में रखवाया जा रहा है। जिससे शव की पहचान हो सके।

यह भी पढ़ें 👉  सहकारी समिति में बड़ा घोटाला, नैनीताल डीएम के आदेश पर एफआईआर दर्ज


पुलिस टीम में महिला एसआइ शिखा तेग्रवाल, एएसआई दौलत सिंह चौहान, कांस्टेबल हरीश कुमार, मनवीर सिंह, अशोक मलिक, हरपाल कनेरी आदि शमिल थे

Ad_RCHMCT