उत्तराखंड- शिक्षा विभाग में इन अधिकारियों को पदोन्नति पदों पर मिली तैनाती

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड शासन से बड़ी खबर आई है। शासन ने शिक्षा विभाग में पांच अधिकारियों को पदोन्नति दी गई है। शिक्षा सचिव रविनाथ रामन द्वारा जारी आदेश के अनुसार, इन अधिकारियों को नए पदों पर तैनाती दी गई है। 

आशा रानी पैन्यूली को अपर निदेशक एससीईआरटी (State Council of Educational Research and Training) के पद पर नियुक्त किया गया है, जबकि रघुनाथ लाल आर्य को अपर शिक्षा निदेशक प्रारंभिक शिक्षा का पद सौंपा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं आयुक्त की बड़ी कार्रवाई, बिना लाइट के चल रहे ई-रिक्शा चालकों पर गिरी गाज

इसके अलावा, शिक्षा महानिदेशालय कार्यालय में अपर शिक्षा निदेशक के रूप में कार्यरत अंबादत्त बलोदी को माध्यमिक शिक्षा के साथ ही प्रारंभिक शिक्षा में अपर शिक्षा निदेशक कुमाऊं के पद पर तैनात किया गया है। 

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद- युवती ने साड़ी के फंदे से दी जान, परिवार सदमे में

डा. मुकुल कुमार सती को अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक शिक्षा के पद से हटाकर शिक्षा निदेशालय में अपर शिक्षा निदेशक बनाया गया है, जबकि विनोद प्रसाद सिमल्टी को एडी कुमाऊं के पद से हटाकर विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर का सचिव नियुक्त किया गया है। 

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः इस इलाके में गुलदार ने ग्रामीण को मार डाला

शासन ने मध्याह्न भोजन योजना के तहत संयुक्त निदेशक कुलदीप गैरोला को अपर राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा के पद पर नियुक्त किया है, जबकि डा. मुकुल कुमार सती को इस पद से हटा दिया गया। 

Ad_RCHMCT