उत्तराखंड- यह महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे ये रिटायर्ड आईएएस अधिकारी

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के रिटायर्ड आईएएस अफसर सुशील कुमार को राज्य निर्वाचन आयुक्त नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति राज्य के पंचायत और स्थानीय निकाय चुनावों के लिए की गई है। 

सुशील कुमार उत्तराखंड कैडर के 2005 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। उन्होंने अपनी शिक्षा कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से विज्ञान में स्नातक और आईपी विश्वविद्यालय, नई दिल्ली से एमबीए करके पूरी की। उनके पास भारतीय सेना के इंजीनियर्स कोर में कमीशन प्राप्त अधिकारी के रूप में भी अनुभव है। 

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-केदारनाथ उपचुनाव में 130 बूथों पर रहेगी तीसरी आंख की नजर

अपने प्रशासनिक करियर में, सुशील कुमार ने कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है, जिनमें शामिल हैं:

– नगर आयुक्त, देहरादून

– जिला मजिस्ट्रेट, पिथौरागढ़

यह भी पढ़ें 👉  निर्धारित अवधि में दी जाए आवासीय और व्यवसायिक भवनों के नक्शों को स्वीकृतिः अग्रवाल

– जिला मजिस्ट्रेट, पौड़ी गढ़वाल

– उत्तराखंड के श्रम आयुक्त

– गन्ना आयुक्त

इसके अतिरिक्त, उन्होंने राजस्व विभाग के सचिव और खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग के सचिव के रूप में भी कार्य किया है। 

राज्य निर्वाचन आयुक्त का पद पिछले आठ महीनों से खाली था, और अब सुशील कुमार की नियुक्ति इस पद पर की गई है। उनका अनुभव और विशेषज्ञता इस महत्वपूर्ण भूमिका में काफी सहायक साबित होंगे।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali