चोरों ने तोड़े बंद मकान के ताले, नगदी-जेवरात पार

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। चोरों ने बंद मकान के ताले तोड़ हजारों की नगदी के अलावा स्वर्णाभूषण पर हा‌थ साफ कर दिया। तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है।

यह भी पढ़ें 👉  झांकी से देश के सामने आएगी देवभूमि उत्तराखंड की संस्कृति, प्राकृतिक सौंदर्य और विकास 

जानकारी के अनुसार सतीश कॉलोनी निवासी पीयूष गोयल पुत्र राजकुमार के ससुर कृष्ण कुमार का इनको टाउन डहरिया में मकान है। वह बीती 24 मार्च से इलाज कराने के लिए ‌नोएडा गए हैं। जबकि घर में ताला लगा हुआ था। इस बीच अज्ञात चोरों ने घर में सेंध लगा दी। 29 मार्च को इसकी सूचना मिलने पर पीयूष अपने ससुर के घर पहुंचे तो देखा कि सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में दर्दनाक हादसा: बस ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर, युवक की मौत

अलमारी का लॉक टूटा हुआ था और उसमें रखी नगदी और सोने-चांदी के जेवरात गायब थे। इस सूचना पर मौके पर पहुंची टीपीनगर चौकी पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

Ad_RCHMCT