इस संस्थान के रिटायर्ड उपनिदेशक घर में चोरों का धावा, पुलिस ने बजरंग दल नेता से की पूछताछ

ख़बर शेयर करें -

रूड़की। पुलिस ने उप निदेशक के घर हुयी चोरी के मामले में स्थानीय बजरंगदल के प्रमुख नेता को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पुलिस द्वारा चोरी के मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  किशोरी को बनाया हवस का शिकार, इस इलाके से उठा लाई पुलिस

उक्त मामला कोतवाली सिविल लाईंस अन्तर्गत आई आई टी रोड का है। घटना की बाबत थानेदार बारू सिंह चौहान ने बताया कि गत 1 अप्रैल को केन्द्रीय भवन अनुसंधान संस्थान के रिटाॅयर्ड उप निदेशक नरेन्द्र वर्मा के घर लगभग 40 लाख रूपये की चोरी हुयी थी।

यह भी पढ़ें 👉  38वें राष्ट्रीय खेलों में ताइक्वांडो में मैच फिक्सिंग और मेडल की खरीद-फरोख्त का खुलासा, IOA ने लिया एक्शन

उक्त चोरी में स्थानीय बजरंगदल के वरिष्ठ नेता के दोस्त पर चोरी का सन्देह वादी नरेन्द्र वर्मा ने जताया। इसी चोरी की बाबत बीती रात पुलिस ने बजरंगदल नेता को हिरासत में लेने के बाद उससे चोरी की बाबत पूछताछ की।