यहां घर के बाहर खड़ी कार से म्यूजिक सिस्टम ले उड़े चोर

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। चोरों ने घर के बाहर खड़ी कार से म्यूजिक सिस्टम चोरी कर लिया। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मामले में पुलिस को तहरीर सौंपी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में नाबालिक ने दौड़ाई बुलेट, अभिभावक के खिलाफ एफआईआर

जानकारी के अनुसार जागनाथ कॉलोनी, हाइडिल गेट निवासी सुनीता जोशी पत्नी चारू चन्द्र जोशी ने अपनी कार संख्या यूके05-4145 बीती 5 फरवरी की रात घर के आगे खड़ी की थी। इस बीच चोरों ने कार को निशाना बना लिया और म्यूजिक सिस्टम पर हाथ साफ कर दिया। यह घटना सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में कैद हुई है। मामले में पुलिस को तहरीर सौंप दी गई है। शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है।