स्टेडियम में खड़ी स्कूटी से तेल की पेटी ले उड़े चोर, पुलिस चोरों की तलाश में जुटी

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। नगर में चोरों का आतंक लगातार जारी है। इस बार चोरों ने स्टेडियम परिसर में खड़ी स्कूटी से तेल की पेटी चोरी कर ली। मामले में पीड़िता ने पुलिस को तहरीर सौंपी है।

पुलिस को सौंपी तहरीर में नीमा जोशी पत्नी सुधांशु जोशी निवासी अंबा विहार तल्ली बमोरी ने कहा है कि वह बीती शाम अपने बच्चों को स्टेडियम से लेने के लिए स्कूटी पर सवार होकर गई थी। बच्चों की छुट्टी में कुछ देर थी तो वह बाजार से दो तेल की पेटियां खरीद कर आई और फिर से अपने बच्चों को लेने के लिए स्टेडियम चली गई।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(उत्तराखंड) भारी बारिश के अलर्ट के चलते कल इस जिले के स्कूलों में अवकाश घोषित, आदेश जारी

नीमा जोशी ने अपनी स्कूटी स्टेडियम के अंदर खड़ी की और वह बच्चों को लेने के लिए कमरे में चली गई। जब वह बच्चों को लेकर वापस आई तो उसने देखा कि उसकी स्कूटी पर रखी एक तेल की पेटी चोरों ने चुरा लिया है। उसने कई लोगों से इस बारे में जानकारी जुटाई। लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

Ad_RCHMCT