प्रधानाचार्य सीधी भर्ती परीक्षा को निरस्त करने की मांग को लेकर आज हजारों शिक्षक चॉक डाउन हड़ताल पर

ख़बर शेयर करें -

रामनगर corbetthalchal.in

……प्रधानाचार्य सीधी भर्ती परीक्षा को निरस्त करने और प्रधानाचार्य के पद पर शत प्रतिशत पदोन्नति को लेकर राजकीय शिक्षक संघ ने  चरणबद्ध आंदोलन का ऐलान कर दिया है,इसी क्रम में आज 2 सितंबर सोमवार को प्रदेशभर के हजारों राजकीय शिक्षक चॉक डाउन हड़ताल पर चले गए हैं। 

रामनगर ब्लाक में भी चॉक डाउन हड़ताल का जबर्दस्त असर है।सभी राजकीय  हाईस्कूल, इंटरमिडियट कालेज में आज शिक्षण कार्य नहीं हो रहा है। संगठन के प्रांतीय नेता नवेंदु मठपाल ने बताया कि विभागीय अधिकारियों और सरकार की हठधर्मिता के कारण शिक्षक संघ को मजबूरन यह फैसला लेना पड़ा।आज पूरे प्रदेश के सभी राजकीय विद्यालयों में चौक डाउन है शिक्षण कार्य नही हो रहा है।
अगर आज की हड़ताल के बाद भी सरकार हमारी मांग के प्रति गंभीर नहीं हुई तो 5 सितंबर को शिक्षक दिवस पर शिक्षक काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉   पूर्व विधायक और प्राध्यापक की बातचीत का ऑडियो वायरल, मचा बवाल

6 सितंबर को जिला मुख्यालय में सभी शिक्षक अपने व्यक्तिगत अवकाश (cl) लेकर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करेंगे।

9 सितंबर 2024 को प्रांतीय और मंडल कार्यकारिणी देहरादून निदेशालय में धरना प्रदर्शन करेगी।
10 सितंबर से   देहरादून निदेशालय में क्रमिक अनशन जनपदवार आयोजित किया वाह जाएगा ।जो 13 सितम्बर तक चलेगा।

यह भी पढ़ें 👉  वनाग्नि से जानमाल की घटना रोकने के लिए हो व्यापक तैयारीः डीएम

14 सितंबर 2024 से देहरादून मुख्यालय पर आमरण अनशन शुरू कर दिया जायेगा।

ढेला इंटर कालेज में हड़ताली शिक्षकों ने नारेबाजी करते हुए हीरा सिंह राणा,गिर्दा, बल्ली सिंह चीमा के जनगीत भी प्रस्तुत किए।जनगीतों के वक्त वक्त संस्कृत प्रवक्ता महेंद्र आर्य ने हरमोनियम पर और हरीश चंद्र ने ढोलक पर संगत की।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali