सिडकुल कर्मी युवती से जबरन गाड़ी में खींचने की कोशिश, तीन आरोपी गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी के पास लालकुआं से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। बृहस्पतिवार रात सिडकुल की एक कंपनी में कार्यरत युवती से तीन युवकों ने जबरन गाड़ी में खींचने की कोशिश की। यह वारदात कोतवाली के नजदीक हुई। युवती की हिम्मत, राहगीरों की मदद और परिजनों की सजगता से आरोपी अपने मंसूबों में नाकाम रहे। लोगों ने तीनों को पकड़कर पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया।

कोतवाल बृजमोहन राणा ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर अनिल कुमार आर्य, निवासी राजीव नगर प्रथम बिंदुखत्ता, चंदन आर्य और विनोद आर्य, निवासी शिव मंदिर कार रोड बिंदुखत्ता, के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने स्कॉर्पियो वाहन को कब्जे में लेकर तीनों से पूछताछ शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  गर्जिया मेला-गर्जिया में प्रशासन की बैठक: सुरक्षा, पार्किंग और महिलाओं की सुविधा पर विशेष ध्यान

जानकारी के मुताबिक, युवती रात करीब साढ़े 11 बजे ड्यूटी खत्म कर कंपनी की बस से हाईवे पर उतरी थी। उसका घर वहां से करीब 10 मीटर की दूरी पर ही था। तभी पीछे से आई सफेद स्कॉर्पियो में सवार तीन युवकों ने उसका रास्ता रोका, अश्लील टिप्पणियां कीं और जबरन गाड़ी में खींचने की कोशिश की। युवती ने हिम्मत दिखाते हुए खुद को छुड़ाया और घर की ओर भागते हुए शोर मचाया।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand weather-तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान, फिर बदलेगा मौसम, कुमाऊं मंडल समेत इन जिलों में बारिश के आसार

शोर सुनकर परिजन और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, जिन्होंने आरोपियों को घेरकर पकड़ लिया। इसी दौरान युवती ने भी पत्थर फेंककर स्कॉर्पियो को नुकसान पहुंचाया और युवकों से हाथापाई की, जबकि उसके बाएं हाथ में पहले से प्लास्टर बंधा था। यह पूरा घटनाक्रम सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रपति आगमन से पहले हाई-प्रोफाइल सुरक्षा, पुलिस ने बढ़ाई चौकसी

एएसपी मनोज कत्याल ने बताया कि आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि महिला सुरक्षा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है और सिडकुल क्षेत्र में कार्यरत महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कंपनियों के अधिकारियों से समन्वय कर बस स्टॉपेज पर पुलिस बल तैनात किया जाएगा।

Ad_RCHMCT