मेरठ। कंकरखेड़ा में भाजपा नेता के बेटे ने घर में घुसकर दूसरे संप्रदाय की छात्रा से साथ छेड़छाड़ कर दी। छात्रा के परिजनों शिकायत करने थाने भी पहुंचे, लेकिन पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया। इधर छात्रा ने चेतावनी दी कि आरोपी पर कार्रवाई नहीं हुई तो वह आत्महत्या कर लेगी। इसके बाद मुकदमा लिखा गया. बीएड की इस छात्रा ने अब दहशत के चलते कॉलेज जाना छोड़ दिया है। समझौता न करने पर पीड़ित परिवार को धमकी दी जा रही है।
खुलेआम धमका रहा आरोपी
मामला कंकरखेड़ा थानाक्षेत्र के एनएच-58 हाईवे स्थित एक गांव का है। कंकरखेड़ा भाजपा मंडल मंत्री अशोक शर्मा के बेटे शेखर का गुरुवार को गांव के कुछ युवकों से विवाद हो गया था। आरोप है कि इसी दौरान शेखर ने दूसरे वर्ग के व्यक्ति के घर में घुसकर उनकी बेटी से छेड़छाड़ कर दी। बेटी ने शोर मचाया तो परिवार के लोग पहुंचे। आरोप है कि शेखर ने परिजनों को धमकाते हुए कहा कि पुलिस उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकती।
आत्महत्या की चेतावनी पर लिखा मुकदमा
पीड़ित परिवार बेटी को लेकर थाने पहुंचा, लेकिन पुलिस ने उनकी तहरीर पर मुकदमा नहीं लिखा। शुक्रवार को छात्रा ने चेतावनी दी कि अगर आरोपी पर कार्रवाई नहीं हुई तो वह आत्महत्या कर लेगी। इस पर शुक्रवार रात में पुलिस ने शेखर के खिलाफ छेड़छाड़ और धमकी की धारा में मुकदमा दर्ज किया। रात में पुलिस ने दबिश भी दी।
मुकदमा लिखते ही थाने पर हंगामा
शनिवार सुबह नामजद शेखर के पक्ष में खुद को समाजसेवी बताने वाले सचिन सिरोही अपने साथियों के साथ थाने में पहुंचा और पीड़ित छात्रा और उसके परिवार पर आरोप लगाकर हंगामा भी किया।पीड़ित छात्रा ने बताया कि उसके परिवार पर दबाव बनाया जा रहा है। वह बीएड की स्टूडेंट है और सीटेट की तैयारी कर रही है। इस सरकार में वह भी खुद को सुरक्षित मानती थी, लेकिन इस घटना से वह दहशत में है। माता-पिता इतने डरे हैं कि उन्होंने मेरा कॉलेज तक छुड़वाने का फैसला सुना दिया। आरोपी पक्ष से धमकी मिल रही है कि वह भाजपा में हैं और कोई उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकता।
पीड़ित परिवार पर समझौते का दबाव
शेखर पर मुकदमा दर्ज होने पर समझौते का परिवार पर कुछ लोग दबाव बना रहे हैं। छात्रा के पिता ने बताया कि गांव में मुस्लिम वर्ग में सिर्फ उसकी बेटी पढ़ाई कर रही है. बेटी से उम्मीद थी कि वह पढ-लिखकर उनका सहारा बनेगी. बेटी के साथ छेड़छाड़ की घटना से वह आहत हैं। वह पुलिस अधिकारियों से इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं।


