दुःखद- कांवड़ वाहन और पिकप की जोरदार भिड़ंत, एक की मौत

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। लक्सर-हरिद्वार मार्ग पर कांवड़ यात्रियों का वाहन सामने से आ रही पिकअप से जा भिड़ा। इस हादसे में एक यात्री की मौत हो गई। जबकि नौ घायल हो गए है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और सांसद अनिल बलूनी के जन्म दिवस पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा कुष्ठ आश्रम में राशन और फल वितरण

जानकारी के अनुसार बुधवार को लक्सर हरिद्वार मार्ग पर उत्तर प्रदेश के जनपद बड़ौत के गांव मलकपुर निवासी कांवड़ जल लेने के लिए हरिद्वार जा रहे थे, लेकिन जैसे ही लक्सर हरिद्वार मार्ग पर जमदग्नि पब्लिक स्कूल के निकट पहुंचे तो हरिद्वार की ओर से आ रही एक पिकअप वाहन से उनकी आमने-सामने की टक्कर हो गई। 

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(रामनगर) मांस प्रकरण, वांछित अभियुक्त खताड़ी से गिरफ्तार

इस दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने गंभीर घायल सौरभ और पंकज को गाड़ी से जॉली ग्रांट के लिए रेफर किया। जबकि अमित को रुड़की अस्पताल के लिए रेफर किया। इनमें से सौरभ की मौत हो गई। जबकि अन्य का इलाज चल रहा है।

Ad_RCHMCT