दुःखद- अनियंत्रित वाहन खाई में गिरने से एक की मौत, तीन घायल

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल के ‌उत्तरकाशी जिले में बुधवार को दर्दनाक हादसा हो गया। यहां गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग में सुक्की टॉप के पास एक यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। जबकि तीन लोग घायल हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  डीजे वाले बाबू को देर रात्रि तक डीजे बजाना पड़ गया महंगा, पुलिस ने किया चालान, तो डीजे भी लिया कब्जे में

जानकारी के अनुसार गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन अनियंत्रित होकर खाई में लुढ़क गया और मकान की छत से अटक गया। बताया जाता है कि वाहन में चालक सहित कुल चार लोग सवार थे। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी का बुधवार को हल्द्वानी दौरा, जानें पूरा कार्यक्रम

इस हादसे में विजय पाल सिंह मराठा (55 वर्ष)  निवासी किशनपुर उत्तरकाशी की मौत हो गई। घायलों की पहचान आयुष सेमवाल पुत्र सुरेश सेमवाल, निवासी मुखवा, थाना हर्षिल उत्तरकाशी, सुरेश पुत्र विक्रम सिंह राणा निवासी बयाणा, मनेरी उत्तरकाशी और रतन गिरी पुत्र मोहन गिरी निवासी बयाणा, मनेरी उत्तरकाशी घायल हो गए। जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है। 

Ad_RCHMCT