ट्वेंटी-20 “कॉर्बेट कप”:-करन रामनगर और आई०डी०एम० हल्द्वानी ने जीते मैच

ख़बर शेयर करें -

चन्द्रशेखर जोशी

रामनगर:-एम.पी.इण्टर कॉलेज के खेल मैदान में सुदीप मासीवाल मेमोरियल ट्वेंटी-20 “कॉर्बेट कप” मे कल पहला मैच ए०के इलैवन रामनगर व करन रामनगर टीम के मध्य खेला गया, इस मैच को करन रामनगर ने आसानी से जीता।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ए०के०रामनगर की टीम मात्र 72 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई , ए०के०रामनगर टीम की ओर से नितिन मनचंदा ने सर्वाधिक 19 व मनिंदर सिंह ने 15 रनों का योगदान दिया, करन रामनगर टीम के लिए विनय ने 4 व संजय ने 2 विकेट प्राप्त किये, 73 रनों के लक्ष्य को 8.3 ओवर में ही 3 विकेट के नुकसान पर प्राप्त कर लिया।

यह भी पढ़ें 👉  खड़गे ने पत्र गलत पते पर भेजा, राहुल को समझाते तो पत्र लिखने की नौबत नहीं आती : भट्ट 

यजश शर्मा ने सर्वाधिक 37 रनों की पारी खेली, ए०के०रामनगर टीम के लिए शानू अली ने 3 विकेट प्राप्त किये, इस मैच को करन रामनगर ने 7 विकेट से जीता, नवीन चन्द्र जोशी व गोपाल कांडपाल इस मैच के अंपायर रहे, विनय कुमार को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

दूसरा मैच आई०डी०एम० हल्द्वानी व नॉक आउट मुरादाबाद की टीमों के मध्य खेला गया,पहले बल्लेबाजी करते हुए हल्द्वानी की टीम ने निर्धारित 20 ओवर मे 5 विकेट पर 183 रनों का विशाल स्कोर बनाया जिसमे पवन मेहरा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 72 रन व अमन ने 42 रनों का योगदान दिया, मुरादाबाद टीम की ओर से दीपक चौधरी ने 2 , आतिफ़, प्रियांश व अदनान अली ने 1-1विकेट प्राप्त किया, 184 के लक्ष्य का पीछा करते हुए नॉक आउट मुरादाबाद की टीम 172 रनों पर ऑल आउट हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  दीजिए बधाई-अर्शनीत कौर ने CBSE North Zone Boxing Championship मे अपने पंचो से प्रतिद्वद्वी को परास्त करते हुए gold Medal किया अपने नाम

मुरादाबाद टीम के लिए शोएब अहमद ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 8 छक्कों व 6 चोक्के की मदद से 79 रनों की पारी खेली, फरहान ने 24 रनों का योगदान दिया।

हल्द्वानी टीम के लिए किशोर भण्डारी व अमन ने 3-3 विकेट प्राप्त किये, इस रोमांचकारी मैच को आई०एम०डी० हल्द्वानी की टीम ने मात्र 11 रनों से जीता, अमन को इस मैच में शानदार आलराउंडर प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

यह भी पढ़ें 👉  फेमस होने की चाह में खतरनाक तरीके से दौड़ा रहे थे लग्जरी कारें, पुलिस की कार्रवाई, देखें वीडियो

इससे पूर्व इस मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि देवेंद्र चिलवाल पूर्व महासचिव रामनगर क्रिकेटर्स द्वारा किया गया,मो०इसरार अंसारी व गोपाल कांडपाल इस मैच के अंपायर रहे ,अदनान रज़ा स्कोकर व मो.तौकीर ऑनलाइन स्कोकर रहे जबकि तहसीन रज़ा,कमेंटेटर रहे।

इस दौरान संरक्षकअरविंद चौधरी,आयोजन समिति के अध्यक्ष दीपक शर्मा, उपाध्यक्ष मोहन बिष्ट, मानवेन्द्र काराकोटि, एस. एस. आई.प्रेमकुमार विश्वकर्मा, उपसचिव इमरान हुसैन,कोषाध्यक्ष शाह फ़ैसल , करन बिष्ट , देवेन्द्र रावत, नागेंद्र बिष्ट, सभासद भुवन चन्द्र शर्मा, राजा सलमानी, शाहनवाज खान,युनुस अंसारी,गगन भंडारी, संजय कुमार, जगमोहन बिष्ट, मोहसिन खान, अमित अग्रवाल, सुंदर बिष्ट आदि लोग मौजूद रहे।