उधमसिंह नगर-(BREAKING) ई राशन कार्ड बनाने का ठेका देने के नाम पर 38 लाख रुपए धोखाधड़ी के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।।

ख़बर शेयर करें -

CRIME NEWS UDHAM SINGH NAGAR

राशनकार्ड बनाने के नाम 38 लाख रुपए की धोखाधड़ी के आरोपी को उधम सिंह नगर पुलिस ने गिरफ्तार।

दिनांक 11/06/2022 को वादी मुकदमा अक्षय बाबा मैसर्स जीविका इंटरप्राइजेज प्रोपराइटर ई0डब्ल्यू0एस 572 दशमेश रोड आवास विकास रूद्रपुर जिला उधम सिंह नगर की तहरीर सूचना बाबत

अभियुक्त गण ज्ञान प्रकाश निवासी प्लॉट नंबर 15/ 16 गोल मार्केट महानगर लखनऊ उत्तर प्रदेश व उनके साथ अन्य साथियों द्वारा वादी के साथ जालसाजी कर टेक महिन्द्रा कम्पनी के साथ हुआ

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत 3848 लाभार्थियों के बैंक खातों में 33.22 करोड़ रुपये की धनराशि का ऑनलाइन माध्यम से मुख्यमंत्री ने किया वितरण

कूटरचित करारनामा दिखाकर वादी से ई राशन कार्ड बनाने का ठेका देने के नाम पर सिक्योरिटी मनी के रुप में 38 लाख रुपए धोखाधड़ी से हड़प लेने के संबंध में थाना ट्रांजिट कैंप में मुकदमा FIR NO 215/2022 धारा 420/467/468/471/504/506 IPC का अभियोग पंजीकृत किया गया।

धोखाधड़ी के अभियोग मे त्वरित गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण तथा पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर, क्षेत्राधिकारी नगर रुद्रपुर के निर्देशन तथा प्रभारी निरीक्षक थाना ट्राजिट कैम्प मे नेतृत्व में दिनांक 02/08/2022 को उप पुलिस

यह भी पढ़ें 👉  चोरी का ‘गैंगस्टर कनेक्शन’, 14 बाइक के साथ पूरा नेटवर्क बेनकाब

द्वारा अभियुक्त ज्ञान प्रकाश के मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लगाने पर लोकेशन लखनऊ उ0प्र0 की आई जिस पर अभियुक्त ज्ञान प्रकाश पुत्र सतीश कुमार सिंह निवासी बांसगांव थाना खजनी जिला गोरखपुर उत्तर प्रदेश हाल पता 02/254 विनम्र खंड गोमती नगर लखनऊ में दबिश देकर

अभियुक्त को पुलिस टीम द्वारा 02/254 विनम्र खंड गोमती नगर लखनऊ से आज मंगलवार की प्रातः गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(रामनगर) विद्यालयों में लापरवाही पर गिरी गाज, 17 अध्यापक-लिपिकों का वेतन रोकने के आदेश

पूछताछ के दौरान अभियुक्त ज्ञान प्रकाश सिंह द्वारा अर्जित किय गये 38 लाख रुपये अपने सहयोगी इमरान के खाते में ट्रांसफर करना बताया गया है खाते के लेन देन की जांच की जा रही है अन्य अभियुक्त गण की गिरफ्तारी हेतु प्रयास जारी है अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा।

गिरफ्तार अभियुक्त

  1. ज्ञान प्रकाश पुत्र सतीश कुमार सिंह निवासी श्वासगांव थाना खजनी जिला गोरखपुर उत्तर प्रदेश हाल पता 02/254 विनम्र खंड गोमती नगर लखनऊ
Ad_RCHMCT