युवा एकता मंच के बैनर तले भारी संख्या में बेरोजगार युवाओं ने निकाली जन आक्रोश रैली ,एसडीएम को दिया ज्ञापन

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी राज्य में पेपर लीक मामले के सामने आने के बाद से युवाओं के बीच में काफी आक्रोश एकत्रित रहा है और पेपर लीक मामले में जिस प्रकार से एक चपरासी से लेकर उच्च अधिकारी तक इसमें शामिल है इसमें कही ना कहीं पर युवाओं को अपने साथ ठगी होना महसूस हो रहा है और हल्द्वानी में आज भारी संख्या में कुमाऊं के बेरोजगार युवाओं ने युवा एकता मंच के बैनर तले जनरेशन रैली के माध्यम से प्रदर्शन किया ।इस दौरान सरकार से भर्तियों में हो रहे गड़बड़ी और पेपर लीक मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की।

युवाओं की जन आक्रोश रैली को समर्थन देने के लिए विभिन्न सामाजिक संगठन भी पहुंचे, साथ ही नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी और विधायक सुमित हृदेश भी हाथों में काली पट्टी बांधकर जनाक्रोश रैली में पहुंचे। आक्रोशित युवाओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि हाईकोर्ट के सेटिंग जज के नेतृत्व में सीबीआई की जांच होनी चाहिए तभी वह बड़े मगरमच्छ पकड़ में आएंगे, युवाओं के आंदोलन को देखते हुए भारी पुलिस बल भी तैनात रहा।


इस दौरान युवाओं ने कहा की सरकार उनके साथ धोखा कर रही है, अपने सगे सम्बन्धियों को तो नौकरी दी जा रही है लेकिन योग्य युवाओं को मिलने वाली नौकरियों से वंचित किया जा रहा है। जी बी पंत पार्क से युवाओं का जन आक्रोश रैली जब सड़कों पर बुद्ध पार्क तक पहुंचा जहां एसडीएम को ज्ञापन दिया।

रिपोर्ट by-अंकुर सक्सेना,हल्द्वानी

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali