हल्द्वानी-निदेशक अर्थसंख्या उत्तराखण्ड सुशील कुमार की अध्यक्षता में हुई कुमाऊं मण्डल के अर्थसंख्याधिकारियों के साथ विभिन्न विभागीय कार्यो की समीक्षा।।

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी – निदेशक अर्थसंख्या उत्तराखण्ड सुशील कुमार की अध्यक्षता में कुमाऊं मण्डल के अर्थसंख्याधिकारियों के साथ विभिन्न विभागीय कार्यो की समीक्षा सर्किट हाउस काठगोदाम मेें की गई।

समीक्षा बैठक में कुमाऊं मण्डल के समस्त जनपदों के जिला अर्थसंख्याधिकारी एवं परीविक्षाधीन अर्थसंख्याधिकारी द्वारा प्रतिभाग किया गया। निदेशक श्री कुमार ने मण्डल के सभी अर्थसंख्याधिकारियों से कहा कि जनपदों की महत्वपूर्ण सूचनाओं का संकलन जिसमें जनपद एक दृष्टि, पत्रिका तथा सामाजिक समीक्षा सम्बन्धी प्रकाशन जनपद तथा मण्डल स्तर पर ससमय प्रकाशन करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा आमजनमानस तक सूचनायें पहुच सके यही प्राथमिकता है।

यह भी पढ़ें 👉   हल्द्वानी में आवासीय प्रोजेक्ट के अंतर्गत कार्य करे जिला विकास प्राधिकरणः अग्रवाल

श्री कुमार ने कहा ग्रामों से सम्बन्धित जानकारी हेतु ग्रामवार आधारभूत आंकडों को एकत्रीकरण करें तथा कम्पयूटाइजेशन के यथास्थिति से अधिकारियों को अवगत कराया। समीक्षा बैठक में जनपद के गांवों मे विकास से सम्बन्धित ग्राम्य विकास के कार्यो,खुदरा मूल्य, मजदूरी दरें, आपदा प्रबन्धन से सम्बन्धित रिपोर्ट वार्षिक उद्योग सर्वेक्षण औद्योगिक उत्पादन सूचकांक, राष्ट्रीय भवन सूचकांक तथा जीआईएस के सम्बन्ध मे विस्तृत चर्चा की गई।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-उत्तराखण्ड विशेष अधीनस्थ शिक्षा (प्रवक्ता संवर्ग 'समूह-ग) सेवा (सामान्य शाखा एवं महिला शाखा) परीक्षा-2024 को लेकर अपडेट, पढ़े


समीक्षा बैठक मे उपनिदेशक अर्थसंख्या राजेन्द्र तिवारी, जिला अर्थसंख्याधिकारी ललित मोहन जोशी, बागेश्वर देवेन्द्रनाथ गोस्वामी, उधमसिह नगर एलसी आर्य, रेनु भण्डारी, एडीएसटीओ कमल साह, एचसी भटट, लेखराज सिह, हेमा बिष्ट, राजीव जायसवाल, बीएस राना आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में पकड़ा गया नकली शराब का जखीरा, एक गिरफ्तार

गोविन्द सिह बिष्ट प्रभारी मीडिया सेन्टर हल्द्वानी 7505140540

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali