हल्द्वानी – निदेशक अर्थसंख्या उत्तराखण्ड सुशील कुमार की अध्यक्षता में कुमाऊं मण्डल के अर्थसंख्याधिकारियों के साथ विभिन्न विभागीय कार्यो की समीक्षा सर्किट हाउस काठगोदाम मेें की गई।
समीक्षा बैठक में कुमाऊं मण्डल के समस्त जनपदों के जिला अर्थसंख्याधिकारी एवं परीविक्षाधीन अर्थसंख्याधिकारी द्वारा प्रतिभाग किया गया। निदेशक श्री कुमार ने मण्डल के सभी अर्थसंख्याधिकारियों से कहा कि जनपदों की महत्वपूर्ण सूचनाओं का संकलन जिसमें जनपद एक दृष्टि, पत्रिका तथा सामाजिक समीक्षा सम्बन्धी प्रकाशन जनपद तथा मण्डल स्तर पर ससमय प्रकाशन करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा आमजनमानस तक सूचनायें पहुच सके यही प्राथमिकता है।
श्री कुमार ने कहा ग्रामों से सम्बन्धित जानकारी हेतु ग्रामवार आधारभूत आंकडों को एकत्रीकरण करें तथा कम्पयूटाइजेशन के यथास्थिति से अधिकारियों को अवगत कराया। समीक्षा बैठक में जनपद के गांवों मे विकास से सम्बन्धित ग्राम्य विकास के कार्यो,खुदरा मूल्य, मजदूरी दरें, आपदा प्रबन्धन से सम्बन्धित रिपोर्ट वार्षिक उद्योग सर्वेक्षण औद्योगिक उत्पादन सूचकांक, राष्ट्रीय भवन सूचकांक तथा जीआईएस के सम्बन्ध मे विस्तृत चर्चा की गई।
समीक्षा बैठक मे उपनिदेशक अर्थसंख्या राजेन्द्र तिवारी, जिला अर्थसंख्याधिकारी ललित मोहन जोशी, बागेश्वर देवेन्द्रनाथ गोस्वामी, उधमसिह नगर एलसी आर्य, रेनु भण्डारी, एडीएसटीओ कमल साह, एचसी भटट, लेखराज सिह, हेमा बिष्ट, राजीव जायसवाल, बीएस राना आदि उपस्थित थे।
गोविन्द सिह बिष्ट प्रभारी मीडिया सेन्टर हल्द्वानी 7505140540