स्वास्थ्य विभाग द्वारा घर-घर दस्तक अभियान के तहत आगामी 10 जून से कोविड वैक्सीनेशन किया जायेगा

ख़बर शेयर करें -

स्वास्थ्य विभाग द्वारा घर-घर दस्तक अभियान के तहत आगामी 10 जून से कोविड वैक्सीनेशन किया जायेगा। जिला टास्क फोर्स की बैठक लेते हुए जिलाधिकारी विनीत कुमार ने घर-घर

जाकर वैक्सीनेशन करने से पूर्व सर्वे कर मार्इक्रो प्लान बनाने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिये। उन्होंने कहा कि आशायें व एएनएम को शीघ्र ट्रेनिंग देकर 09 तक सर्वे पूर्ण कर 10 से वंचित लोगों का टीकाकरण अभियान शुरू करने के निर्देश भी दिये।

     

श्री कुमार ने कहा कि हर नागरिक का कोविड टीकाकरण होना बहुत जरूरी है। सभी को द्वितीय डोज के साथ ही अभियान के तहत बुर्जुगों को बूस्टर डोज भी लगायी जायेगी।

यह भी पढ़ें 👉  वफादारी निकली नकली! भरोसे की आड़ में नौकरानी ने कर डाली लाखों की चोरी

उन्होंने कहा कि जनपद में सभी आयु वर्ग के द्वितीय डोज से छूटे लोगों व बुर्जुगों को सर्वें के दौरान भली-भॉति चिन्हित कर ले ताकि कोर्इ कोविड वैक्सीनेशन से छूट न पाये। उन्होंने कोविड वैक्सीनेशन के साथ ही बच्चों का बीसीजी, पैंटा, एमआर, ओपीवी, आरवीवी नियमित टीकाकरण भी कराने के निर्देश दिये।

यह भी पढ़ें 👉  डेढ़ लाख उम्मीदवारों की मेहनत पर पलीता, पेपर लीक मामले में घिरी यूकेएसएसएससी 

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह, अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सुनीता टम्टा, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 हरीश पोखरिया, उप जिलाधिकारी हरगिरी, मोनिका, राजकुमार पाण्डेय, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सोन, जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुलेखा बिष्ट, डॉ0 दीपक कुमार, डॉ0 राकेश सिंह, डॉ0 मनोज सिंह, टीटीओ हरीश पाण्डेय आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  एसटीएफ ने नशे की कमर तोड़ी, 45 लाख की हेरोइन सहित तस्कर गिरफ्तार

Ad_RCHMCT