“ऑपरेशन मुक्ति” के तहत पुलिस ने 146 बच्चों को भिक्षावृत्ति से मुक्त कर स्कूलों में कराया दाखिला

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। उत्तराखंड पुलिस द्वारा राज्यभर में चलाए जा रहे “ऑपरेशन मुक्ति” अभियान के तहत, पुलिस ने 146 बच्चों को चिन्हित किया है, जो भिक्षावृत्ति में लिप्त थे। इस अभियान का उद्देश्य इन बच्चों को भिक्षावृत्ति से मुक्त कर शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ना है। अभियान की सफलता में एसएसपी नैनीताल  प्रहलाद नारायण मीणा के मार्गदर्शन और एसपी सिटी हल्द्वानी  प्रकाश चंद्र के निकट पर्यवेक्षण में ऑपरेशन मुक्ति टीम की भूमिका महत्वपूर्ण रही है।

यह भी पढ़ें 👉  (उत्तराखंड) टोयोटा कार गहरी खाई में गिरी, बिजनौर यूपी के चार व्यक्ति थे सवार, वीडियो

यह अभियान 5 मार्च से 31 मार्च 2025 तक चलाया जा रहा है। ऑपरेशन मुक्ति टीम ने लगातार कार्यवाही करते हुए हल्द्वानी शहर के विभिन्न स्थानों पर जाकर बच्चों का सत्यापन और चिन्हीकरण किया। अब तक 146 बच्चों (72 बालक, 74 बालिका) को चिन्हित किया गया है, जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं या किसी कारणवश शिक्षा से वंचित रह गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉   प्रेम विवाद ने लिया खौफनाक रूप, युवक की बेरहमी से हत्या, एक गिरफ्तार

चिन्हित बच्चों के परिजनों से संपर्क कर उन्हें शिक्षा के महत्व के बारे में बताया गया और बच्चों को स्कूल में दाखिला कराने के लिए प्रेरित किया गया। इसके बाद इन बच्चों को स्थानीय स्कूलों में दाखिला भी दिलवाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  अन्याय नहीं सहूंगी! — नामांकन निरस्त करने पर कॉलेज की छत पर पहुंची छात्रा, पुलिस ने बचाई जान

टीम के प्रभारी उपनिरीक्षक मंजू ज्याला, उपनिरीक्षक दिनेश चंद्र जोशी, उपनिरीक्षक सोमेंद्र सिंह और उपनिरीक्षक गुलाब सिंह कंबोज के नेतृत्व में अभियान की यह पहल बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण कदम साबित हो रही है।

Ad_RCHMCT