यूएस नगर- यहां सड़क हादसे में महिला समेत दो लोगों की दर्दनाक मौत,4 घायल

ख़बर शेयर करें -

प्रदेश में एक सड़क हादसे की वजह से ना जाने कितने लोग अपनी जान गवा देते हैं सड़क हादसों को रोकने के लिए कई बार कार्यवाही की गई है लेकिन इसके बावजूद भी सड़क हादसे के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं एक ऐसा ही मामला सड़क हादसे को लेकर उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर क्षेत्र से सामने आ रहा है यहां पर दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक महिला सहित दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं घायलों को उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  रामगढ़ में जल्द ही बनेगा विश्व भारती विश्वविद्यालय का गीतांजलि परिसर -  अजय भट्ट

पहला हादस महाराणा प्रताप चौक पर आरओबी के ऊपर हुआ, जब उत्तर प्रदेश के ठाकुरद्वारा के शिवनगर के रहने वाले सुनील कुमार पुत्र जय सिंह अपने मित्र अशोक पुत्र राम स्वरूप के साथ बाइक से रामनगर मेला करने के उपरांत लौट रहा थे, तभी सामने से आ रही बाइक से भिड़ंत हो गई।

भिड़ंत होते ही सुनील कुमार छिटक कर सड़क पर गिर पड़ा और ट्रक की चपेट में आ गया.हादसे में सुनील की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घटना में दोनों बाइक पर सवार तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिये राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गम्भीर देखते हुए तीनों को हायर सेंटर रेफर किया गया है

यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव: वोट डालने उमड़ रहे मतदाता, देखें मतदान प्रतिशत


वहीं, दूसरी घटना काशीपुर के काली मंदिर के पास मोहल्ला रजवाड़ा में डेयरी का कार्य करने वाले विनोद शर्मा अपनी पत्नी विनीता शर्मा के साथ बाइक से ठाकुरद्वारा से आगे ख्वाजपुर गांव में विवाह समारोह में शिरकत करने गए थे घर लौटते समय जब वह मुरादाबाद रोड स्थित सूर्या फैक्ट्री के निकट पहुंचे तो भूसे से भरे एक ट्रक संख्या यूके 18 सीए 2379 की चपेट में आ गए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में संदिग्ध परिस्थितियों मे गोली लगने से युवक की हुई मौत, फैली सनसनी


हादसे में विनीता शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि विनोद शर्मा घायल हो गए दोनों ही सड़क हादसों की सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इधर घटना के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali