उत्तराखंड-यहां हुआ दर्दनाक हादसा,ऑल्टो कार हुई हादसे का शिकार ,तीन की दर्दनाक मौत

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में सड़क हादसे दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं इसकी को लेकर खबर गढ़वाल के टिहरी से सामने आ रही है यहां टिहरी के आगराखाल-कुसरेला मार्ग के पास एक ऑल्‍टो कार हादसे की शिकार हो गई। हादसे में तीन कार सवारों की मौत हुई है।

मंगलवार को यह हादसा ग्राम सलडोगी के पास हुआ। सूचना पाकर एसडीआरएफ ढालवाला घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है।

यह भी पढ़ें 👉   ऑपरेशन लगाम की कार्रवाई पर विवाद, पुलिस पर उत्पीड़न के आरोप

गहरी खाई में गिरी कार, SDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन ज़ारी

आज दिनाँक 17 जनवरी 2023 को जिला नियंत्रण कक्ष टिहरी से एसडीआरएफ को सूचित कराया गया कि आगराखाल के पास एक अल्टो वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ है।

उक्त सूचना पर पोस्ट ढालवाला से निरीक्षक कविंद्र सजवाण के हमराह रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में भ्रष्टाचार का खुलासा, यह अधिकारी निलंबित

घटनास्थल से रेस्क्यू टीम द्वारा बताया गया है कि तहसील नरेंद्रनगर आगरखाल कुसरेला मोटर मार्ग ग्राम सलडोगी के समीप 01 आल्टो कार खाई में गिरने से दुर्घटना ग्रस्त हुई है, जिसमें 03 व्यक्ति सवार थे, जिनकी घटनास्थल पर मृत्यु हो गयी।
1- दीवान सिंह पुत्र सुन्दर सिंह उम्र 52 वर्ष, पता ग्राम फकोट।
2- सतीश सिंह पुत्र जगत सिंह उम्र 37 वर्ष, पता ग्राम कसमोली।
3- कुँवर सिंह पुत्र शेर सिंह उम्र 57 वर्ष, पता ग्राम आगर।

यह भी पढ़ें 👉  UKSSSC परीक्षा विवाद: जांच आयोग ने सीएम धामी को दी रिपोर्ट, सीबीआई जांच की सिफारिश

टीम द्वारा उक्त शवों को 200 मीटर गहरी खाई से रोड हेड तक लाया जा रहा है। रेस्क्यू जारी है।

Ad_RCHMCT