उत्तराखंड:-(बिग ब्रेकिंग) यहाँ पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी,तेंदुए की खाल के साथ 04 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार वीडियो

ख़बर शेयर करें -

Crime News Udham singh nagar

जनपद ऊधम सिंह नगर पुलिस द्वारा तेंदुए की खाल के साथ 04 अभियुक्त को गिरफ्तार किया

पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड द्वारा उत्तराखण्ड के सभी जनपदो को अवैध तस्करी की रोकथाम हेतु दिशा निर्देश दिये गये जिस क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंह नगर द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को किसी भी प्रकाश के अवैध तस्करी पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे जिस क्रम में थानाध्यक्ष पुलभट्टा व उनकी टीम द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर व क्षेत्राधिकारी सितारगंज के निर्देशन में दौरान चेकिंग सोमवार को गोला पुल कट के पास आल्टो कार जिसका नम्बर UA04E 7218 को चैक किया गया तो गाडी कि डिग्गी में तेंदुए की खाल बरामद हुई।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी सफलता- नशे का बड़ा सौदागर गिरफ्तार, 1600 इंजेक्शन हुए बरामद

वाहन में सवार 1. सुरेन्द्र सिह बगडवाल पुत्र किशन सिंह नि0 ग्राम गेठिया थाना तल्लीताल जिला नैनीताल उम्र 49 वर्ष 2. रोहित कुमार पुत्र बसन्त लाल नि0 ग्राम गेठिया थाना तल्लीताल जिला नैनीताल उम्र 27 वर्ष 3. हीरालाल पुत्र स्व0 कुशी राम नि० ग्राम दाडिम सतबुंगा थाना मुक्तेश्वर जिला नैनीताल 4. त्रिलोक नाथ पुत्र स्व0 फकीर नाथ नि0 ग्राम टुठरा थाना द्वाराहाट जिला अल्मोडा को गिरफ्तार किया गया।

बरामदा खाल के बारे में पूछने पर पकड़े गये अभियुक्त त्रिलोक नाथ उपरोक्त द्वारा बताया गया कि इस गुलदार की खाल को मुझे चन्दन सिंह नि0 मिडार जिला चम्पावत ने 4 लाख रुपये के हिसाब से दी थी चन्दन सिंह ब्लाक प्रमुख पति नथुवाखान लाखन सिंह के बगीचे में माली का काम करता है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- इस इलाके में तीन दिन के लिए स्कूलों में छुट्टी

हमें यह गुलदार की खाल 5 लाख रुपये के हिसाब से बहेडी में एक उस्मान नामक व्यक्ति को देनी थी। अभियुक्तगणों द्वारा पूर्व में भी वन्य जीव जन्तु से सम्बन्धित भालू की पित्त और बाघ की खाल की तस्करी कर चुके है।

गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना पुलभट्टा में FIR NO- 44/2023 धारा 9/39/44/48 (A)/49(B) 51वन्य जीव जन्तु संरक्षण अधिनियम 1972 व 429 IPC पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त को रिमाण्ड हेतु मान० न्यायालय पेश किया जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस टीम को 2500/- रुपये, व पुलिस महानिरीक्षक कुमायू परिक्षेत्र द्वारा 5000/- रुपये नगद ईनाम की घोषणा की गयी है।

यह भी पढ़ें 👉  शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद महाराज ने स्वामी रामदेव के बयान पर  अपनाया कड़ा रुख

गिरफ्तार अभियुक्त

  1. सुरेन्द्र सिंह बगडवाल पुत्र किशन सिंह नि0 ग्राम गेठिया थाना तल्लीताल जिला नैनीताल उम्र 49 वर्ष 2. रोहित कुमार पुत्र बसन्त लाल नि0 ग्राम गेठिया थाना तल्लीताल जिला नैनीताल उम्र 27 वर्ष
  2. हीरालाल पुत्र स्व0 कुशी राम नि0 ग्राम दाडिम सतबुंगा थाना मुक्तेश्वर जिला नैनीताल
  3. त्रिलोक नाथ पुत्र स्व0 फकीर नाथ नि० ग्राम टुठरा थाना द्वाराहाट जिला अल्मोडा

बरामदगी:- 1. एक तेंदुवा की खाल

  1. एक अल्टो कार
    3.04 मोबाईल फोन व रुपया 1570 रुपया, आधार कार्ड, घडी
Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali