उत्तराखंड-(बड़ी खबर) यहाँ भारी बारिश से गांव मे भरा पानी,SDRF ने फंसे हुए लोगों को ऐसे किया रेस्क्यू, देखिये वीडियो।।

ख़बर शेयर करें -

तहसील विकासनगर के छरबा गाँव मे बारिश से भरा पानी, SDRF ने फंसे हुए लोगों को पहुँचाया सुरक्षित।

आज गुरुवार को 112 देहरादून व तहसीलदार विकासनगर द्वारा प्रातः लगभग 04:00 बजे SDRF को सूचना दी गयी कि छरबा गाँव मे अतिवृष्टि के कारण कई जगह पर पानी भर गया है जिस कारण कुछ लोग घरों व अन्य स्थान पर फंस गए है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-Uksssc ने जारी किया विभिन्न परीक्षाओं का परीक्षा कार्यक्रम,पढ़े

उक्त घटना की जानकारी मिलते ही पोस्ट डाकपत्थर में व्यवस्थापित SDRF टीम तत्काल मय रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल पर पहुंची।

SDRF टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर फंसे हुए सभी लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया।

यह भी पढ़ें 👉  दुखद-(उत्तराखंड) यहाँ दर्दनाक हादसा,तीन की मौत

रेस्क्यू टीम का विवरण:-हैडकांस्टेबल सुरेश तोमर,का0 रजत तोमर,का0 प्रेम सिंह,का0 संदीप सिंह, का0 विक्रम सिंह,का0 चा0 सुनील तोमर मौजूद रहे।