उत्तराखंड-(BREAKING) कुछ दिन पूर्व नहाते समय डूबे युवक का शव SDRF उत्तराखंड पुलिस ने किया बरामद,देखिये वीडियो।।

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड-(BREAKING) कुछ दिन पूर्व नहाते समय डूबे युवक का शव SDRF उत्तराखंड पुलिस ने किया बरामद।

ऋषिकेश – एसडीआरएफ उत्तराखंड पुलिस ने निम बीच से किया शव बरामद।

आज बुधवार को सर्चिंग के दौरान SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा निम बीच से एक शव बरामद किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  चाय की चुस्कियों के बीच सीएम धामी का बड़ा फैसला, खेल प्रेमियों में खुशी की लहर

उक्त शव रामांश पाठक पुत्र अनुपम पाठक निवासी सुशील नगर उरई, उत्तरप्रदेश का है जो पूर्व में दिनाँक 01 मई 2022 को निम बीच पर नहाते समय डूब गया था।

एसडीआरएफ टीम द्वारा लापता युवक की तलाश में विगत 03 दिनों से सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा था, परंतु लापता का कोई सुराग नहीं मिल पा रहा था।

यह भी पढ़ें 👉   प्रेम विवाद ने लिया खौफनाक रूप, युवक की बेरहमी से हत्या, एक गिरफ्तार

आज बुधवार को एसडीआरएफ पोस्ट ढालवाला से मुख्य आरक्षी दरमान सिंह के नेतृत्व में डीप डाइविंग टीम द्वारा घटनास्थल गोवा बीच से पशुलोक बैराज तक पुनः सर्चिंग की गई।

सर्चिंग के दौरान एसडीआरएफ टीम द्वारा पशुलोक बैराज से उक्त युवक का शव बरामद कर लिया गया जिसके पश्चात मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः पराली से भरी यूटिलिटी में अचानक लगी आग, बाल-बाल बचे दो युवक

एसडीआरएफ पोस्ट ढालवाला से डीप डाइविंग टीम में मुख्य आरक्षी दरमान सिंह, आरक्षी मातबर सिंह, ओमप्रकाश कुकरेती, सुमित तोमर व नरेंद्र सिंह शामिल रहे।

Ad_RCHMCT