उत्तराखंड-(BREAKING) पिकअप वाहन गहरी खाई मे गिरा,चालक घायल,SDRF ने चालक को किया रेस्क्यू।।

ख़बर शेयर करें -

ACCIDENT NEWS

राज्य मे सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं, कभी तराई तो कभी पहाड़ से हादसों की खबरें सामने आ रही हैं।ताजा मामला चकराता से आ रहा है।

जहाँ एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया

आज शुक्रवार को स्थानीय व्यक्ति द्वारा SDRF(state disaster response force) टीम को सूचना प्राप्त हुई की चकराता के जाड़ी स्थान पर पिकअप वाहन खाई में गिर गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-छोई ग्रामीण क्षेत्र को नैनीताल जिला विकास प्राधिकरण के मास्टर प्लान से बाहर करने की मांग, विधायक को सौंपा ज्ञापन

उक्त सूचना प्राप्त होते ही SDRF रेस्क्यू टीम,रेस्क्यू उपकरण के साथ ,मुख्य आरक्षी भरत रावत के हमराह तत्काल घटना स्थल कलिये रवाना हुई।

घटनास्थल पहुँचकर देखा गया की पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिरा हुआ है। SDRF रेस्क्यू टीम ने तत्काल वाहन तक पहुँचने कलिये रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने इस परीक्षा को लेकर दी बड़ी अपडेट

SDRF टीम द्वारा लगभग 300 मीटर गहरी खाई में गिरे वाहन तक पहुंच बनाई और वाहन से घायल चालक को स्ट्रेचर बोर्ड के माध्यम से खाई से बाहर लाया गया व प्राथमिक उपचार देने के उपरान्त 108 एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल भिजवाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  घर दरकने लगे, विस्फोटों ने मचाई तबाही, ग्रामीणों ने बंद कराया रेलवे काम

घायल का नाम:-
मेघ बहादुर छेत्री, उम्र- 35 वर्ष

रेस्क्यू टीम मे मुख्य आरक्षी भरत रावत,आरक्षी बारू सिंह,आरक्षी वीरेंदर बिष्ट,आरक्षी सुरेंद्र तोमर,आरक्षी रुस्तम
,आरक्षी वेदप्रकाश,आरक्षी विकेश,चालक नीरज काम्बोज
,परामीडिक्स मन्नू धीमान मौजूद रहे।

Ad_RCHMCT