उत्तराखंड-(BREAKING) पुलिस ने शराब पीकर बस चला रहे 01 चालक को किया गिरफ्तार,बस सीज।।

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड-(BREAKING) पुलिस ने शराब पीकर केमू बस चला रहे 01 चालक को किया गिरफ्तार, बस सीज।।

प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा जनपद में सड़क दुर्घटनांओ मे कमी लाने के उद्देश्य से सभी थाना/चौकी प्रभारियों, निरीक्षक यातायात व इंटरसैप्टर प्रभारी

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद- दो बाइकों की भीषण ‌टक्कर में दो युवक की मौत, किशोर गंभीर

को यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले वाहन चालको के विरुद्ध चैकिंग अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है।

शनिवार को थाना सोमेश्वर पुलिस द्वारा चैकिंग अभियान के दौरान केमू बस सं0 UK01PA 1565 को रोककर चैक किया गया, तो चालक मुकेश नैनवाल पुत्र बालादत्त नैनवाल निवासी डिना पोखरी अल्मोड़ा शराब पीकर वाहन चलाते पाये जाने पर चालक को मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत गिरफ्तार कर, बस को सीज किया गया।

Ad_RCHMCT