उत्तराखंड-(ब्रेकिंग) यहाँ पुलिस की शराब तस्करों पर बड़ी कार्यवाही 36 तस्करों को किया गिरफ्तार।।

ख़बर शेयर करें -

देहात क्षेत्र में निकली शराब तस्करों की बारात,मंगलौर पुलिस ने 17 और लक्सर पुलिस ने 19 को किया गिरफ्तार

नशा मुक्त देवभूमि अभियान एवं आगामी पंचायती चुनाव के दृष्टिगत SHO मंगलौर राजीव रौथांण के नेतृत्व में अलग-अलग पुलिस टीम गठित कर छापेमारी करते हुए मंगलौर पुलिस ने…

1- सोनू निवासी मुंडलाना
2- मनमोहन त्यागी निवासी ताशीपुर
3- सोनू निवासी गधारोड़ा
4- चतर सिंह निवासी नाथू खेड़ी
5- वीर सिंह निवासी नाथू खेड़ी
6- बिजेंदर निवासी नाथू खेड़ी
7- पप्पू राम निवासी नाथू खेड़ी
8- मिंटू निवासी नाथू खेड़ी
9- दीपक निवासी नाथू खेड़ी
10- धोनी निवासी नाथू खेड़ी
11- जगपाल निवासी नाथू खेड़ी
12- संतलाल निवासी नाथू खेड़ी
13- जाति राम निवासी नाथू खेड़ी
14- शक्ति सिह निवासी नारसन कला
15- विपिन निवाासी खालसा मंगलौर
16- बिरजू निवासी भगवानपुर चन्दनपुर मंगलौर
17- अमन निवासी थिथौला मंगलौर

यह भी पढ़ें 👉  विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई- इस रिश्वतखोर अधिकारी को रंगेहाथों किया गिरफ्तार

..को 20 लीटर कच्ची शराब, सैकड़ो की संख्या में देशी शराब व नाईट ब्ल्यू हरियाणा मार्का पव्वों के साथ गिरफ्तार किया।

कोतवाली लक्सर पुलिस ने SHO यशपाल बिष्ट के कड़े नेतृत्व में अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर…

  1. मलकीत निवासी रायपुर खानपुर
  2. चिरमल सिंह निवासी रायपुर खानपुर
  3. फूल सिंह निवासी सिमली लक्सर
  4. राजेंद्र निवासी गिद्दा वाली खानपुर
  5. संदीप निवासी फतवा लक्सर
  6. बबलू निवासी फतवा लक्सर
  7. यंग पाल निवासी फतवा लक्सर
  8. रजनीश निवासी अकोला कला लक्सर
  9. सतीश निवासी अकोला कला लक्सर
  10. संदीप निवासी भुरनी लक्सर
  11. नरेंद्र निवासी भुरनी लक्सर
  12. नीटू निवासी अकोला कला लक्सर
  13. मोनू निवासी अकोला कला लक्सर
  14. दीपक उर्फ सोनू निवासी भुरनी लक्सर
  15. सतपाल निवासी भुरनी लक्सर
  16. मिंटू निवासी दाब की कला लक्सर
  17. मांगेराम निवासी दाढ़की लक्सर
  18. राजेश निवासी भुरनी लक्सर
  19. ताराचंद्र निवासी भुरनी लक्सर … को कई लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की।
Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali