उत्तराखंड-(BREAKING) नदी का जलस्तर बढ़ जाने के कारण नदी मे नहाने गये दो छात्र नदी के फंसे,SDRF उत्तराखंड पुलिस ने किया सफल रेस्क्यू,देखिये वीडियो।।

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड-(BREAKING) नदी का जलस्तर बढ़ जाने के कारण नदी मे नहाने गये दो छात्र नदी के फंसे,SDRF उत्तराखंड पुलिस ने किया सफल रेस्क्यू,देखिये वीडियो।।

रुद्रप्रयाग, मंदाकिनी नदी में फंसे छात्रों का एसडीआरएफ उत्तराखंड पुलिस ने किया सफल रेस्क्यू।

राज्य मे भी नदियों मे बहने डूबने के मामले आ रहे हैं उसके बाद भी लोगों नदियों में नहाने चले जा रहे हैं, ताजे मामले में नदी में नहाने गये दो छात्र नदी का जलस्तर बढ़ने नदी मे फंस गये।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-उत्तराखण्ड विशेष अधीनस्थ शिक्षा (प्रवक्ता संवर्ग 'समूह-ग) सेवा (सामान्य शाखा एवं महिला शाखा) परीक्षा-2024 को लेकर अपडेट, पढ़े

आज शनिवार को थाना अगस्त्यमुनि द्वारा अवगत कराया गया कि विजय नगर डिग्री कॉलेज के पास नदी में 02 कॉलेज के छात्र फंसे हुए है।

उपरोक्त सूचना प्राप्त होने पर एसडीआरएफ पोस्ट अगस्तयमुनि से मुख्य आरक्षी आशीष डिमरी के नेतृत्व में टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

एसडीआरएफ टीम को मौके पर पहुंचकर पता चला कि उक्त छात्र विजय नगर डिग्री कॉलेज में अध्यन करते है। जो कि मंदाकिनी नदी में स्नान हेतु चले गए। नदी का जलस्तर बढ़ जाने के कारण उक्त दोनों छात्र नदी के बीच में फंस गए।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-धामी सरकार ने दी इन चिकित्साधिकारियों को बड़ी सौगात, वर्षों पुरानी मांग पर लगाई मुहर

एसडीआरएफ टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर त्वरित रेस्क्यू कर उक्त दोनों छात्रों तक रस्सी के माध्यम से लाइफजेकेट व लाइफ बोया पहुंचाया गया। उसके उपरांत उक्त छात्रों को लाइफ जैकेट पहनने के पश्चात उन्हें रोप रिवर रेस्क्यू कर नदी के किनारे तक लाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड को 'क्लीन टॉयलेट चैलेंज 2023' में मिला तीसरा स्थान, मुख्यमंत्री ने दी शुभकामनाएं  

छात्रों का विवरण :-

  1. सुमन पुत्र विनोद निवासी डांगी अगस्त्यमुनि, BA द्वितीय वर्ष में अध्यानर्त।

02.अंकुश रावत पुत्र पुष्कर सिंह निवासी रावड़ी अगस्त्यमुनि, Bsc द्वितीय वर्ष में अध्यानर्त।

एसडीआरएफ पोस्ट अगस्त्यमुनि से रेस्क्यू टीम में मुख्य आरक्षी आशीष डिमरी, आरक्षी धीरज, मुकेश, नंदन, नवीन, चालक विपिन सिंह शामिल रहे।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali