उत्तराखंड: शिक्षा विभाग ने 5 प्रवक्ताओं को किया बर्खास्त

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में शिक्षा विभाग ने बड़ा एक्शन लिया है। प्रदेश लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे पांच प्रवक्ताओं को बर्खास्त कर दिया है। ये सभी प्रवक्ता 2014 से 2020 के बीच अपने-अपने विद्यालयों से अनुपस्थित थे। 

माध्यमिक शिक्षा के प्रभारी निदेशक डॉ. मुकुल कुमार सती ने इस कार्रवाई की जानकारी दी और बताया कि बर्खास्त किए गए प्रवक्ताओं में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बड़कोट का रसायन विज्ञान प्रवक्ता, राजकीय इंटर कॉलेज पीपली नैनीडांडा का जीव विज्ञान प्रवक्ता, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कलालघाटी पौड़ी का रसायन विज्ञान प्रवक्ता, राजकीय इंटर कॉलेज बेरगनी पाली टिहरी गढ़वाल का अंग्रेजी प्रवक्ता और राजकीय इंटर कॉलेज गेरूड़ थराली का भौतिक विज्ञान प्रवक्ता शामिल हैं।  

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद- ततैया के हमले में भाई की मौत, बहन गंभीर

इन प्रवक्ताओं की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं, और कहा जा रहा है कि कुछ अन्य शिक्षकों के खिलाफ भी इसी तरह की कार्रवाई हो सकती है। इससे पहले, अपर शिक्षा निदेशक पौड़ी गढ़वाल एसबी जोशी ने भी अनुपस्थित सहायक अध्यापकों (एलटी) की सेवाएं समाप्त की थीं।  

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali