उत्तराखंड-(दुखद) यहां दर्दनाक हादसे मे बुजुर्ग दंपति की मौत

ख़बर शेयर करें -

जिंदगी में किसी मोड़ पर इंसान के साथ हादसा हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता कई बार अज्ञात कारणों के चलते लोगों के घर में आग लग जाती है और कई लोग आग की लपटों में झुलस कर अपनी जान गवा देते हैं।

एक ऐसा दर्दनाक हादसा गढ़वाल के पौड़ी क्षेत्र से सामने आ रहा है यहां पुलिस चौकी क्षेत्र पाबौ के अंर्तगत थापली गांव में एक मकान में आग लगने से बुजुर्ग दंपती की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(उत्तराखंड) नाबालिगों के यौन उत्पीड़न के आरोपी शिक्षक को पुलिस ने बिजनौर से किया गिरफ्तार, भेजा जेल

घटना रात्रि करीब साढ़ नौ बजे की बताई जा रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने आग पर काबू पाकर दोनों को घर से बाहर निकाला। जिन्हें जिला चिकित्सालय लाया गया है। लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी।

यह भी पढ़ें 👉  दुखद-नैनीताल पुलिस अश्व दल में शामिल अश्व रूबी ने 14 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस, नम आंखों से शोक सलामी देकर ससम्मान किया विदा


उन्होंने बताया कि घर में दोनों दंपती अंकेले ही रहते थे और मकान भी पुराना होने के साथ ही घर में काफी सूखी लकड़ी भी रखी गई थी। पुलिस चौकी पाबौ के प्रभारी दीपक पंवार ने बताया कि रात्रि को ग्राम प्रहरी ने सूचना कि गांव थापली के एक मकान में आग लगी है। सूचना पर टीम मौके पर गई तब तक मकान में रह रहे बंदूर लाल (88 वर्ष) तथा उनकी पत्नी गोदांबरी देवी ( 82 वर्ष) आग की चपेट में आ गए। बताया कि दोनों की बुरी तरह से झुलस जाने से मौत हो गई।

Ad_RCHMCT