उत्तराखंडः मकान में रहस्यमय ब्लास्ट, पांच लोग घायल

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के आर्यनगर (गाजीवाली) क्षेत्र में बुधवार सुबह एक मकान में अचानक जोरदार ब्लास्ट हुआ, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। धमाका इतना शक्तिशाली था कि मकान की दीवारें गिर गईं, और अंदर मौजूद पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

ब्लास्ट की तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई और घटनास्थल की जांच शुरू कर दी। घायल व्यक्तियों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर पुलिस की तत्परता से 04 नाबालिक बालिकाएं अलग अलग स्थानों से सकुशल बरामद

पुलिस ने घटनास्थल को सील कर दिया है और फॉरेंसिक टीम सबूत जुटाने में लगी हुई है। एसपी सिटी पंकज गैरोला ने घटनास्थल का मुआयना किया और बताया कि फिलहाल ब्लास्ट के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस टीम विभिन्न पहलुओं से मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः अभी बिगड़ा रहेगा मौसम का मिजाज, जारी हुई ये चेतावनी

यहां यह भी गौर करने वाली बात है कि घर में रखा सिलेंडर सुरक्षित पाया गया, जिससे सिलेंडर के फटने की संभावना कम हो गई है। एसपी गैरोला ने कहा कि जल्द ही ब्लास्ट के कारणों का पता लगाया जाएगा और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस और जांच एजेंसियां इस घटना के कारणों की तहकीकात में जुटी हुई हैं।