उत्तराखंड -पूर्व विधायक के नौकर की पुलिस कस्टडी में हुई मौत,इस आरोप में किया था गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

पुलिस कस्टडी में कई बार अपराधियों की मृत्यु होने की खबरें सामने आती है एक ऐसी ही मामला हरिद्वार का सामने आ रहा है ।यहां के बहादराबाद थाने के चोरी के आरोपी की पुलिस कस्टडी में मौत की खबर समाने आई है। बताया जा रहा है कि चोरी का आरोपी पूर्व विधायक का नौकर था और चोरी के आरोप में पुलिस ने उसे उठाया था। बहादराबाद पुलिस की एक टीम आरोपी को दिल्ली माल बरामदगी के लिए ले गई थी। जहां बताया जा रहा है कि वो छत से कूद गया और उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  महिला का आरोपः दूसरी महिला से संबंध रखता है पति, ये भी हैं आरोप


वहीं घटना गुरुवार की है लेकिन पुलिस ने इस सार्वजनिक नहीं किया। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एसएसपी अजय सिंह ने इस मामले में एसपी सिटी को जांच करने के लिए बोला है। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी जुटाई जा रही है।जानकारी के अनुसार आरोपी अंकित निवासी बिजनौर का रहने वाला है पूर्व विधायक का नौकर है। चोरी के आरोप में पुलिस आरोपी को दिल्ली लेकर गई थी।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद- अनियंत्रित कार संकेत बोर्ड से टकराने से युवक की मौत

जहां न्यू अशोक नगर में वो पुलिस की कस्टडी से भागकर छत से नीचे कूद गया। नीचे वो सिवफट डिजायर पर गिरा। आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। घटना के वक्त दिल्ली पुलिस की टीम भी साथ होना बताई जा रही है। पूर्व विधायक सुरेश राठौर ने कहा कि आठ माह पहले मैंने इसे नौकरी से निकाल दिया था।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali