उत्तराखंड- यहां लिव-इन पार्टनर की हैवानियत आई सामने, बच्चों के हाथों की काटी उंगलियां

ख़बर शेयर करें -

आज के समय में लिव इन पार्टनर के साथ हैवानियत करने वाले कई मामले सामने आते जा रहे हैं वही बात की जाए उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले की तो यहां के काशीपुर क्षेत्र से एक दिलदहला देने वाली घटना सामने आ रही है ।यहां काशीपुर में आइटीआइ थाना क्षेत्र में लिवइन पार्टनर ने दो बच्चों के हाथ बांधकर उनकी पिटाई की और इसके बाद उनके हाथ की अंगुली काट डाली।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने 1456 अभ्यर्थियों को दी सरकारी नौकरी की सौगात

जानकारी के मुताबिक काशीपुर के आइटीआइ थाना क्षेत्र के बाजपुर रोड स्थित हिम्मतपुर में रहने वाली सीमा पत्नी स्व. राजेंद्र के दो बेटे अविनाश व ओम और एक बेटी पायल है। दो साल पूर्व से सीमा के साथ राजीव उसके ही घर में लिव इन रिलेशन में रह रहा था।सीमा की गैर मौजूदगी में राजीव ने रंजिशन ओम व पायल के हाथ बांधकर पहले उनकी पिटाई की और फिर दोनों की अंगुलियां चाकू से काट डाली।

यह भी पढ़ें 👉  बुज़ुर्गों को मिली आस्था की उड़ान, तीर्थ यात्रा पर निकले श्रद्धालु, हल्द्वानी से सीएम ने दिखाई हरी झंडी

जिससे दोनों लहूलुहान हो गए। बिलखते बच्चे घर की छत पर पहुंचे। बच्चों के चिल्लाने की आवाज सुन आसपड़ोस के लोगों ने आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया और इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

सूचना पर पहुंची आइटीआइ थाना पुलिस ने घायल दोनों बच्चों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। बाद में आरोपित राजीव को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ की। इधर, सीमा की तहरीर पर राजीव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  घर दरकने लगे, विस्फोटों ने मचाई तबाही, ग्रामीणों ने बंद कराया रेलवे काम

आरोपित लिव -इन में रह रहा था और बच्चों को लिव इन में रहने में बाधक मानता था। पड़ोसी तिलक सिंह ने बताया कि वह अपनी छत पर खड़े थे और दोनों बच्चे अपने घर की छत पर खड़े रो रहे थे। उन्होंने दौड़ कर बच्चों के रस्सी से बंधे हुए हाथ खोले। घटना के समय सीमा काम करने गई थी।

Ad_RCHMCT