शादी का झांसा देकर युवती के साथ बलात्कार करने वाले अभियुक्त को उत्तराखंड पुलिस ने किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

दिनांक 15-01-2025 को थाना सेलाकुई पर एक युवती ने लिखित तहरीर रिहान नाम के व्यक्ति द्वारा उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ बलात्कार करने तथा उसके साथ गाली-गलौज तथा मारपीट करने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया गया। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना सेलाकुई पर मु0अ0सं0: 05/25 धारा 376/504/506 आईपीसी पंजीकृत किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  नियम बनाने तक कर्मचारी सुरक्षित, हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को दिया कड़ा निर्देश

घटना के अनावरण तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा आवश्यक निर्देश दिये गये। जिसके अनुपालन में पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी करते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया, साथ ही इलेक्ट्रानिक सर्विलांस की सहायता से अभियुक्त के सभी सम्भावित स्थानों पर लगातार दबिशें दी गई। पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे प्रयासों परिणाम स्वरूप गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त रिहान मिर्जा पुत्र इसरार निवासी ग्राम परवल, थाना पटेल नगर को धूलकोट तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल- भारी बारिश की चेतावनी के बीच डीएम ने दिए राहत-बचाव के सख्त निर्देश

Uttrakhandpolice UKPoliceStrikeOnCrime crime

Ad_RCHMCT