राज्य के उधम सिंह नगर जिले में लगातार बढ़ती अपराधिक गतिविधियों को लेकर पुलिस प्रशासन के द्वारा यहां पर गतिविधियों को रोकने के लिए कई बड़े प्रयास किए जा रहे हैं इसी क्रम में पुलिस को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है जानकारी के अनुसार बीते दिनों रुद्रपुर के आदर्श नगर में सरदार जी टेलीकॉम दुकान में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा किया है। दो आरोपियो को काशीपुर से गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपी का नाम विजय कुमार शर्मा है। जबकि दो आरोपी में एक नाबालिग है।
दोनो आरोपी रुद्रपुर में किराए के मकान पर रहते हैं । चोरी की घटना को साथ इन सभी ने मिलकर अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपीयो के पास से 3 लैपटॉप, 6 मोबाइल और 5 डेटा केबल बरामद किए गए हैं।


