उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पेपर लीक के बाद बनाया सख्त एक्शन प्लान

ख़बर शेयर करें -



उत्तराखंड में लगातार पेपर लीक होने के बाद उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की पटवारी -लेखपाल भर्ती परीक्षा फिर से होने जा रही है।

आयोग ने इस बार एग्जाम सेंटर्स पर पुलिस प्रशासन के साथ साथ एलआईयू को भी तैनात करने का फैसला लिया है जिससे परीक्षा को इस बार नकलरहित बनाया जा सके।

साथ ही सरकार ने सभी जिलाअधिकारी और एसएसपी को भी इसके निर्देश जारी कर दिए हैं ।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में गर्भवती महिला से दुष्कर्म, राजस्व पुलिस से रेगुलर पुलिस को ट्रांसफर


जारी होंगे एडमिट कार्ड

राज्य लोक सेवा आयोग ने आठ जनवरी को पटवारी-लेखपाल भर्ती की परीक्षा कराई थी। इस परीक्षा में आयोग के ही अधिकारी संजीव चतुर्वेदी ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर पेपर लीक कर दिया था।

आयोग ने इसके बाद परीक्षा को ही रद्द कर दोबारा परीक्षा करने का फैसला लिया था। लोक सेवा आयोग आज परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी करेगा।

आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि परीक्षा के लिए 1,58,210 उम्मीदवार पंजीकृत हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः CM धामी ने 271 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की वित्तीय मंजूरी


परीक्षा केंद्र में कोई बदलाव नहीं
सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया की आठ जनवरी को इनमें से 1,14,071 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी। अब ये परीक्षा 12 फरवरी को होगी।

परीक्षा के लिए प्रदेशभर में 498 केंद्र बनाए गए हैं। फिलहाल आयोग ने इनमें से किसी परीक्षा केंद्र में कोई बदलाव नहीं किया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में पूर्व अर्द्धसैनिक सम्मेलन : मुख्यमंत्री धामी ने लगाई घोषणाओं की झड़ी


सरकार का सख्त एक्शन प्लान
इस बार परीक्षा में इंटेलीजेंस भी मौजूद रहेगी। इसके जरिए हर अधिकारी -कर्मचारी पर नजर रखने की कोशिश होगी।

आयोग ने भी अब 12 फरवरी को दोबारा होने जा रही पटवारी-लेखपाल भर्ती के लिए सख्त एक्शन प्लान बनाया है।

आयोग ने भरोसे के कर्मचारियों को साथ लेकर सभी गोपनीय व अतिगोपनीय अनुभागों को एक ही जगह कर दिया है ।

Ad_RCHMCT