उत्तराखंड लोक सेवा की ओर से इन पदों पर जल्द होगी भर्ती

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने तकनीकी शिक्षा विभाग के तहत राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थानों के 525 पदों और लोनिवि के सहायक शोध अधिकारी के एक पद पर विज्ञप्ति जारी की है।

आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने वेबसाइट पर विज्ञप्ति जारी कर बताया कि पॉलिटेक्निक संस्थानों में प्रवक्ता के विषयवार रिक्त 525 पदों पर भती होगी। 

यह भी पढ़ें 👉  ‘ना खाऊँगा, ना खाने दूँगा’ के मंत्र पर आगे बढ़ रहा उत्तराखंड: मुख्यमंत्री धामी"

लोनिवि के तहत सहायक शोध अधिकारी के रिक्त एक पद पर 23 जुलाई को विज्ञापन जारी किया जाएगा। बताया कि प्रवक्ता के रिक्त पदों पर अभ्यर्थी अंतिम तिथि 12 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन पत्र कर सकेंगे। नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, यूपीआई द्वारा आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि भी 12 अगस्त निर्धारित की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  केंद्रीय गृह मंत्री के उत्तराखंड दौरे की तैयारियां तेज, सुरक्षा और व्यवस्थाओं पर जोर

बताया कि ऑनलाइन आवेदन पत्रों में संशोधन और परिवर्तन करने के लिए अभ्यर्थियों को 18 अगस्त से 27 अगस्त तक का समय दिया जाएगा। आयोग की ओर से 23 जुलाई को जारी होने वाले विज्ञापन में अभ्यर्थी समस्त शर्तों और निर्देशों का अवलोकन कर सकेंगे।

Ad_RCHMCT