उत्तराखंड:-(ब्रेकिंग) यहाँ पूर्व में डूबे व्यक्ति का बैराज से SDRF ने किया शव बरामद

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश-निम बीच पर पूर्व में डूबे व्यक्ति का बैराज से SDRF ने किया शव बरामद

गुरुवार को पुलिस चौकी बैराज द्वारा SDRF को बैराज में एक शव दिखाई देने की सूचना दी गयी।

यह भी पढ़ें 👉  रेलवे बोर्ड एग्जाम में 4 लाख की डील! नकल पर्ची के साथ अभ्यर्थी गिरफ्तार

उक्त सूचना पर SDRF फ्लड टीम HC अर्जुन पंवार के हमराह मय रेस्क्यू उपकरणों के मौके के लिए रवाना हुई।

SDRF टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर बैराज में उतरकर कड़ी मशक्कत करते हुए शव को बाहर निकालकर सिविल पुलिस के सुपर्द किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  (उत्तराखंड) मारुति स्विफ्ट कार गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त, महिला की घटनास्थल पर मौत, पांच घायल

उक्त युवक की पहचान सुनील सैनी के रूप में हुई जो विगत 21 दिसंबर को नीम बीच, साईं घाट पर नहाते समय नदी में डूब गया था। SDRF द्वारा विगत दिनों से ही उक्त युवक की सर्चिंग हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  डीजे वाले बाबू को देर रात्रि तक डीजे बजाना पड़ गया महंगा, पुलिस ने किया चालान, तो डीजे भी लिया कब्जे में

मृतक का विवरण:-
सुनील सैनी पुत्र श्री सुरेश सैनी, उम्र- 26 वर्ष, निवासी- मीनाक्षीपुरम, मेरठ, उत्तरप्रदेश।

Ad_RCHMCT