उत्तराखंड- यहां अचानक घरों में लगी आग,जलकर हुए राख

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के पर्वतीय इलाके के गांव में अचानक कुछ घरों में आग लग गई जिसके बाद वहां पर हड़कंप मच गया बता दें कि मामला उत्तरकाशी के बड़कोट क्षेत्र का है यहां से गीठ पट्टी के राना गांव के रना गांव में देर रात अचानक चार मकानों में आग लग गई। आग से चारों मकान जलकर राख हो गए। जबकि एक मकान आंशिक रूप से प्रभावित हुआ है। गांव के मुकेश चौहान ने बताया कि सोमवार देर रात करीब एक बजे गांव के बीचोंबीच अचानक आग भड़क गई।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(नैनीताल) फर्जी आधार कार्ड व खतौनी लगाकर अभियुक्त को जमानत दिलाने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार

देखते ही देखते चार मकान आग की चपेट में आ गए। सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। इससे पहले गांव के लोग भी आग बुझाने में जुटे थे। काफी मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया और फैल रही आग को काबू में किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(देहरादून) कक्षा 1 से 12 तक के छात्र-छात्राओं को दी जायेगी निशुल्क नोटबुक

अग्निकांड में सोवेदंर सिंह, राजेन्द्र सिंह, भरत सिंह और सोहन सिंह का मकान जल कर राख हो गया, जबकि एक अन्य मकान आंशिक रूप से प्रभावित हुआ है। आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है।