उत्तराखंडः गंगोत्री धाम के कपाट खुलने की तिथि तय, इस खुलेंगे कपाट

ख़बर शेयर करें -

 चैत्र माह प्रतिपदा और हिन्दू नववर्ष के अवसर पर गंगोत्री धाम मंदिर समिति ने गंगोत्री धाम के कपाट खोलने की तिथि और समय निर्धारित कर दिया है। धाम के कपाट आगामी 30 अप्रैल को कपाट अक्षय तृतीया के दिन, शुक्ल पक्ष में सुबह 10:30 बजे विधिविधान के साथ श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे।

गंगोत्री धाम मंदिर समिति के सचिव सुरेश सेमवाल ने बताया कि पंचांग गणना के अनुसार कपाट खुलने की तिथि और समय तय किया गया है। इस अवसर पर मां गंगा की विग्रह डोली 29 अप्रैल को शीतकाली प्रवास मुखबा गांव से विधिवत पूजा पाठ के साथ गंगोत्री धाम के लिए रवाना होगी। डोली पैदल 15 किमी की दूरी तय कर भैरों घाटी के भैरव मंदिर पहुंचेगी, जहां रात्रि विश्राम के बाद 30 अप्रैल को सुबह गंगोत्री धाम के लिए रवाना होगी।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(देहरादून) अन्तर्राज्जीय नकल गिरोह का भंडाफोड़, परीक्षा देते हुए नकली परिक्षार्थी गिरफ्तार

वहीं, यमुनोत्री धाम के कपाट भी अक्षय तृतीया के दिन ही खुलेंगे। यमुनोत्री मंदिर समिति के कोषाध्यक्ष प्रदीप उनियाल ने बताया कि यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने का समय 3 अप्रैल को यमुना जयंती के अवसर पर निर्धारित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः पुलिस कप्तान ने कर्मचारियों की छुट्टियों पर लगाई रोक

वहीं श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि  श्री बदरीनाथ तथा श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तथा समय पहले ही घोषित है।श्री बदरीनाथ धाम के कपाट रविवार 4  मई को प्रात: 6 बजे तथा श्री केदारनाथ धाम के कपाट शुक्रवार 2 मई को प्रात: 7 बजे खुलेंगे।